गूगल ने डूडल पर पेश किया जनवरी के हाफ मून पर मिनी गेम, जानें क्या है खासियत और कैसे खेलें?
January 23, 2025 | by Deshvidesh News

Google Doodle Game: दुनिया का सबसे बड़ा वेब सर्च इंजन गूगल अपनी अनोखी एक्टिविटिज के लिए भी दुनिया का ध्यान अपनी ओर खींचता है. गूगल दुनियाभर में खास मौके पर अट्रैक्टिव डूडल पेश करता रहता है. अब गूगल ने नए साल 2025 के जनवरी के आखिरी हाफ मून को सेलिब्रेट किया है और साथ ही एक मिनी गेम भी लॉन्च किया है. गूगल डूडल के इस मिनी गेम को आप होम पेज पर जाकर देख सकते हैं. इसकी थीम जियोग्रॉफिकल है, जो एंटरटेन करने के साथ-साथ चंद्रमा के बारे में गहन जानकारियां भी देता है. ऐसे में आज 23 जनवरी को गूगल ने डूडल को एक मिनीगेम में पेश किया है, जिसका कोई भी लुत्फ उठा सकता है.
गेम के फीचर्स और खासियत (Google Doodle Half Moon Mini Game)
दरअसल, गूगल डूडल की इस मिनी मून गेम में चंद्रमा चक्र यानि ल्यूनर साइकिल के अलग-अलग चरणों को एक साथ मिलाने का चैंलेंज दिया गया है. सही मिलान करने पर खेलने वालों को प्वाइंट्स भी मिलेंगे. गूगल डूडल की इस मिनी मून गेम का सबसे बड़ा चैलेंज जनवरी को हाफ मून को हराना है. गौरतलब है कि जीतने वाले को खास इनाम भी मिल सकता है. इनाम के नाम पर कई लोग इस गेम का लुत्फ भी उठा रहे हैं और इसे जमकर खेल रहे हैं.
कैसे खेलें गूगल डूडल की मिनी मून गेम (January Half Moon Mini Game)
बता दें, जनवरी को वुल्फ मून का महीना माना जाता है, यह नाम उन भेड़ियों से प्रेरित है, जो सर्दियों की रातों में अपनी आवाज़ से सबका ध्यान अपनी ओर खींचते हैं. ऐसे में गूगल ने मिनी गेम में इसे बड़ी ही समझदारी के साथ जोड़ा है. इसमें खेलने वालों को पैक में शामिल करने का न्योता दिया जाता है, इसके बाद खिलाड़ी नए-नए बोर्ड्स बना सकते हैं. इसी के साथ इस गेम में बिग बॉस की तरह चार वाइल्डकार्ड्स की एंट्री कर सकते हैं. गेम का शौक रखने वालों के लिए गूगल डूडल का मिनी मून गेम किसी रोलर कोस्टर राइड के रोमांच से कम नहीं है.
ये Video भी देखें:
Hot Categories
Recent News
Daily Newsletter
Get all the top stories from Blogs to keep track.
RELATED POSTS
View all
Budget 2025: निर्मला सीतारमण ने बजट में IIT की क्षमता बढ़ाने का ऐलान किया, मेडिकल कॉलेजों में करीब 10,000 सीटें बढ़ेंगी
February 1, 2025 | by Deshvidesh News
RBI ने इस बैंक पर लगाया बैन, कहीं इसमें आपका खाता तो नहीं? जानिए ग्राहकों के जमा पैसों का क्या होगा
February 14, 2025 | by Deshvidesh News
25 साल पहले जिस होटल में किया चौकीदार का काम, बेटे ने उसी जगह पिता को खिलाया महंगा खाना
January 25, 2025 | by Deshvidesh News