‘ये सनातन का अपमान…’, जानिए लालू यादव के महाकुंभ पर दिए बयान को लेकर क्यों मचा है बवाल
February 16, 2025 | by Deshvidesh News

राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने रविवार को महाकुंभ को लेकर एक विवादित बयान दिया. उन्होंने महाकुंभ को ‘अर्थहीन’ करार दिया. लालू प्रसाद ने उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में आयोजित भव्य महाकुंभ को लेकर कहा कि कुंभ का कोई मतलब नहीं, यह सब बेकार है. लालू यादव के इस बयान पर बीजेपी ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है.
महाकुंभ को लेकर बढ़ती भीड़ के बारे में पूछे जाने पर आरजेडी प्रमुख ने कहा, “अरे ये सब कुंभ का क्या कोई मतलब है, फालतू है कुंभ.”
केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव इस्तीफा दें – लालू यादव
साथ ही नयी दिल्ली रेलवे स्टेशन पर मची भगदड़ से हुई लोगों की मौत के लिए रेलवे को जिम्मेदार ठहराया. आरजेडी प्रमुख ने इस घटना को लेकर केंद्र की एनडीए सरकार पर निशाना साधा और केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से इस्तीफे की मांग की.

पटना में रविवार को पत्रकारों से बातचीत करते हुए लालू यादव ने कहा, “बहुत दुखद घटना घटी है. हम सब लोगों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं. यह रेलवे की गलती है. रेलवे के कुप्रबंधन और लापरवाही की वजह से इतने लोगों की मौत हुई है. इस घटना के बाद केंद्रीय रेल मंत्री को इस्तीफा दे देना चाहिए.”
लालू यादव का बयान सनातन का अपमान – बीजेपी
लालू प्रसाद के महाकुंभ को लेकर दिए बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए भाजपा नेता शाहनवाज हुसैन ने कहा कि उन्हें इस तरह की टिप्पणी से बचना चाहिए. यह सनातन का अपमान है.
)
शाहनवाज हुसैन

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर शनिवार को हुई भगदड़ पर भाजपा नेता ने कहा, “नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हुई दुर्घटना बहुत दुखद और दुर्भाग्यपूर्ण है. इसकी कल्पना नहीं की गई थी कि इतनी तादाद में लोग स्टेशन पर आएंगे और इतनी बड़ी घटना घट जाएगी. मृतकों के परिजनों के लिए मुआवजे का ऐलान किया गया है. घायलों का डॉक्टरों की निगरानी में इलाज किया जा रहा है.”
तुष्टिकरण की राजनीति के कारण लालू कर रहे ऐसी टिप्पणी – मनोज शर्मा
लालू यादव के इस बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए बिहार भाजपा के प्रवक्ता मनोज शर्मा ने कहा, “राजद प्रमुख अपनी तुष्टिकरण की राजनीति के कारण ऐसी टिप्पणियां कर रहे हैं. राजद नेताओं ने हमेशा हिंदुओं की धार्मिक भावनाओं का अपमान किया है. राजद प्रमुख का महाकुंभ को ‘अर्थहीन’ बताने वाला ताजा बयान हिंदू धर्म के प्रति पार्टी की मानसिकता को उजागर करता है. वे (राजद) श्रावण मास में मांसाहारी भोजन करके सनातन धर्म के नियमों की अवहेलना करते हैं.”

गौरतलब है कि नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 13 और 14 पर शनिवार देर रात उस समय भगदड़ मच गई, जब कथित तौर पर यात्रियों के बीच प्रयागराज जा रही दो ट्रेनों के रद्द होने की अफवाह फैल गई. इस हादसे में 18 लोगों की मौत की पुष्टि हुई और कई लोग घायल भी हुए हैं, जिनका इलाज किया जा रहा है.
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ में 18 लोगों की हुई मौत
हादसे के बाद रेलवे ने विशेष ट्रेनों की व्यवस्था कर प्लेटफॉर्म पर भीड़ का दबाव कम किया. रेलवे ने घटना की उच्च स्तरीय जांच के आदेश दिए हैं. इस बीच रेलवे ने मृतकों के परिजनों को 10-10 लाख रुपये, गंभीर रूप से घायलों को 2.5 लाख रुपये और मामूली रूप से घायल यात्रियों को एक लाख रुपये मुआवजा देने का ऐलान किया है.
इसे भी पढ़ें : ‘पता नहीं कहां से अचानक इतने लोग आ गए, एक-दूसरे के ऊपर चढ़कर…’, चश्मदीदों ने बयां किया भयानक मंजर
Hot Categories
Recent News
Daily Newsletter
Get all the top stories from Blogs to keep track.
RELATED POSTS
View all
गर्लफ्रेंड के पति को बोनट पर बैठाकर कई किलोमीटर तक कार चलाता रहा शख्स, गिरफ्तार
January 18, 2025 | by Deshvidesh News
सर्दियों में क्या है पानी पीने का सही तरीका, गुनगुना या ठंडा, कब और कितना पानी पिएं? जानिए
January 15, 2025 | by Deshvidesh News
साउथ की इस फिल्म से सामने आया बॉबी देओल का फर्स्ट लुक, पोस्टर देख भूल जाएंगे एनिमल का अबरार
January 27, 2025 | by Deshvidesh News