बाबा सिद्दीकी मर्डर केस: हत्या के लिए पैसों का कैसे हुआ था इंतजाम? चार्जशीट में हुआ खुलासा
January 12, 2025 | by Deshvidesh News

बाबा सिद्दीकी (Baba Siddiqui) हत्या मामले में मुंबई क्राइम ब्रांच द्वारा फाइल की गई चार्जशीट में एक और खुलासा हुआ है. चार्जशीट में कहा गया है कि अनमोल बिश्नोई के कहने पर बाबा सिद्दीकी की हत्या के लिए पैसों का इंतजाम हुआ था. मुंबई क्राइम ब्रांच द्वारा मकोका कोर्ट में दायर की गई चार्जशीट के अनुसार मामले में अनमोल बिश्नोई के कहने पर आरोपी आकाशदीप गिल ने बाबा सिद्धकी के हत्या के लिए पैसों का इंतजाम किया था. गौरतलब है कि आकाशदीप गिल को पंजाब से गिरफ्तार किया गया था.
जानकारी के अनुसार अनमोल बिश्नोई के कहने पर आरोपी आकाशदीप गिल ने पैसे की व्यवस्था की और फिर 3 लाख रुपये फरार आरोपी शुभम लोनकर को भेजे. शुभम लोनकर को यह पैसे गिरफ्तार आरोपी सलमान वोहरा के नाम पर कर्नाटक बैंक में खोले गए खाते के जरिये मिले थे. बाद में इन पैसों को अनमोल बिश्नोई के कहने पर शुभम लोनकर ने महाराष्ट्र से बाबा की हत्या में शामिल अलग -अलग आरोपियों को भेजा था.
चार्जशीट के मुताबिक, क्राइम ब्रांच ने बाबा की हत्या के लिए यूपी से हुई फंडिंग की मनी ट्रेल को भी जोड़ने में सफलता हासिल की है. क्राइम ब्रांच के मुताबिक, अनमोल बिश्नोई के कहने पर शूटर शिव कुमार गौतम के 4 दोस्त अनुराग कश्यप, ज्ञान प्रकाश त्रिपाठी, अखिलेन्द्र प्रताप सिंह और आकाश श्रीवास्तव ने अपने स्तर पर न सिर्फ पैसों की व्यवस्था की, बल्कि उसे सीडीएम(कॅश डिपॉजिट मशीन) के जरिये तीनों शूटरों और अन्य आरोपियों को लाखों रुपये भेजे. अनमोल ने इन चारों से बाबा की हत्या के वापसी में कई गुना पैसे देने का वादा किया था. इन चारों को शिव कुमार के साथ ही बहराइच से गिरफ्तार किया गया था.
चार्जशीट के अनुसार अनमोल बिश्नोई सिग्नल एप के ज़रिए सारे आरोपियों से बात करता था. वहीं सब से अधिक बातचीत तीनों शूटरों, शुभम, जीशान अख्तर, आकाशदीप गिल सहित कुछ अन्य आरोपियों से की थी. वहीं अनमोल ने शूटर्स का ब्रेनवाश किया था. अनमोल ने उनसे कहा था कि वह बाबा की हत्या धर्म और समाज की अच्छाई के लिए करने जा रहे हैं. बाबा का सम्बन्ध सलमान खान, दाऊद इब्राहिम से है और इन दोनों ने मिलकर अनुज थापन की हत्या की है. आरोप पत्र के मुताबिक, बातचीत के दौरान सभी आरोपी अनमोल को भाई कहकर बुलाते थे. आरोप पत्र के अनुसार, अनमोल ने बाबा की हत्या के बाद सभी आरोपियों को बड़ी रकम देने का वादा किया था.
Hot Categories
Recent News
Daily Newsletter
Get all the top stories from Blogs to keep track.
RELATED POSTS
View all
संभल हिंसा मामला : ‘सभी आरोपियों पर गंभीर आरोप हैं’, कोर्ट ने जेल में बंद 17 आरोपियों की जमानत याचिका खारिज
February 27, 2025 | by Deshvidesh News
Loveyapa Box Office Collection Day 2: महाराज की कमाई लवयापा में लुटाई, वाह रे जुनैद खान
February 9, 2025 | by Deshvidesh News
Karanveer Mehra or Rajat Dalal Who Evicted: बिग बॉस 18 से खत्म हुआ क्या करणवीर मेहरा या रजत दलाल का सफर?
January 19, 2025 | by Deshvidesh News