ये राजनीतिक साजिश… यमुना के ‘जहरीले’ पानी पर केजरीवाल ने चुनाव आयोग से और क्या कहा
January 31, 2025 | by Deshvidesh News

आम आदमी पार्टी संयोजक अरविंद केजरीवाल ने चुनाव आयोग को आज यमुना में जहरीले पानी के मुद्दे पर अपना जवाब दिया. उन्होंने कहा कि हरियाणा से दिल्ली आ रहे यमुना के पानी का जहर अब कम हुआ है. हरियाणा से आने वाला 7ppm का पानी अब कम होकर 2.1ppm पर आ गया है. दिल्ली के पूर्व सीएम ने कहा कि हरियाणा से साजिश के तौर पर दिल्ली की तरफ बढ़े हुए ppm का पानी भेजा गया.
आतिशी ने 3 बार हरियाणा CM से बात की
अरविंद केजरीवाल ने कहा कि चुनाव आयोग के दूसरे नोटिस की भाषा से लग रहा हैं कि क्या करना है, इसका उन्होंने मन बना लिया है. उन्होंने कहा कि सीएम आतिशी ने दिल्ली में आ रहे अमोनिया के पानी को लेकर हरियाणा सरकार से 3 बार बात की. उन्होंने पंजाब के सीएम भगवंत मान ने भी बात की. उन्होंने भी हरियाणा के सीएम नायाब सैनी से यमुना के पानी को लेकर बात की.
“ये राजनीतिक साजिश”
इतना ही नहीं दिल्ली के मुख्य सचिव ने हरियाणा के मुख्य सचिव को कई बार पत्र भी लिखा. लेकिन हरियाणा के सचिव ने कह दिया कि दिल्ली की सीएम आतिशी हरियाणा के सीएम नायाब सिंह सैनी से बात करें. केजरीवाल का कहना है कि ये राजनीतिक साजिश है. उन्होंने कहा कि साजिशन आधी दिल्ली को प्यासा मारने की कोशिश की गई.
EC में केजरीवाल का जवाब दाखिल
यमुना में कथित जहरीला पानी दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले बड़ा मुद्दा बन गया है.इस मामले पर इतने आरोप-प्रत्यारोप लगे कि चुनाव आयोग इस पर एक्शन मोड में आ गया है. केजरीवाल ने इस मामले पर आज चुनाव आयोग के सामने अपना जवाब दाखिल किया है. सूत्रों के मुताबिक, अगर यमुना के पानी का जहरीला होने वाला दावा सच साबित नहीं हुआ तो चुनाव आयोग अरविंद केजरीवाल के खिलाफ कोई सख्त कदम उठा सकता है.यहां तक कि उन पर मामला भी दर्ज हो सकता है.
Hot Categories
Recent News
Daily Newsletter
Get all the top stories from Blogs to keep track.
RELATED POSTS
View all
चीन, पाकिस्तान, बांग्लादेश से लेकर मणिपुर तक… आर्मी चीफ ने देश को दी हालात की जानकारी
January 13, 2025 | by Deshvidesh News
Stock Market Today: शेयर बाजार में गिरावट का सिलसिला जारी, सेंसेक्स 500 अंक लुढ़का, निफ्टी 22,800 से फिसला
February 17, 2025 | by Deshvidesh News
करणवीर को बिग बॉस 18 की ट्रॉफी जीतने के बाद होना पड़ रहा है ट्रोल, शेयर किया पोस्ट तो भड़क गए रजत दलाल, बोले- इधर का कोई बुरा…
January 23, 2025 | by Deshvidesh News