दिल्ली-NCR में खिली धूप तो हिमाचल में बर्फबारी, जानिए यूपी-बिहार समेत अन्य राज्यों का हाल
February 6, 2025 | by Deshvidesh News

इस समय उत्तर भारत में मौसम बिल्कुल बदल चुका है. दिल्ली, यूपी और बिहार की बात करें तो ऐसा लग रहा है मानों ठंड खत्म हो गई है. हालांकि, मौसम विभाग के अनुसार, इन राज्यों में मौसम विभाग ने बारिश का अलर्ट जारी किया है. कुछ इलाके ऐसे भी हैं, जहां घना कोहरा छाया हुआ है. वहीं बात करें उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश की तो मौसम में कोई बदलाव देखने को नहीं मिल रहा है. हिमाचल प्रदेश में मौसम विभाग ने अलर्ट भी जारी किया है.
हिमाचल के पर्यटन स्थलों में ताजा हिमपात, मौसम विभाग ने आंधी-तूफान की चेतावनी जारी की
हिमाचल प्रदेश के ऊंचे इलाकों में ताजा हिमपात दर्ज किया गया तथा मौसम विभाग ने बुधवार को कुछ जिलों में आंधी और बिजली गिरने का ‘येलो’ अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग के अनुसार, शिमला, कुल्लू, किन्नौर, लाहौल और स्पीति तथा चंबा जिलों में कुछ स्थानों पर हिमपात हुआ.
मौसम विभाग के अनुसार, शिमला जिले के प्रसिद्ध पर्यटन स्थल नारकंडा और कुफरी, चंबा के डलहौजी और कुल्लू जिले के मनाली और आसपास के इलाकों में हिमपात हुआ.
मंडी जिले के सेराज, पराशर, शिकारी और कमरूनाग से भी हिमपात की खबरें मिलीं. हिमपात से होटल व्यवसायियों को पर्यटकों की आमद बढ़ने की उम्मीद जगी. इससे लंबे समय से राज्य में सूखे की स्थिति को लेकर चिंतित बागवानों को भी राहत मिली. सेब की खेती के लिए बर्फ को फायदेमंद माना जाता है.हालांकि, शुष्कता को पूरी तरह से रोकने के लिए हिमपात अपर्याप्त था.
मौसम विभाग के अनुसार, कोठी में 33 सेमी, गोंदला में 11 सेमी, केलांग में 9 सेमी, कुकुमसेरी में 8.3 सेमी, भरमौर में 8 सेमी, मनाली में 7.4 सेमी, जोत में 6 सेमी, कल्पा में 5.1 सेमी और शिल्लारू तथा खद्राला में 5 सेमी हिमपात हुआ.
शिमला शहर में ओलावृष्टि हुई, जबकि आसपास के जुब्बड़हट्टी और कुफरी में क्रमशः 8.3 सेमी और 4 सेमी बर्फ गिरी.
राज्य में सबसे अधिक वर्षा सलोनी में 44.3 मिमी दर्ज की गई. इसके बाद कसोल में 30 मिमी, करसोग में 24.3 मिमी, भुंतर में 21.4 मिमी, जोगिंद्रनगर में 19 मिमी, बंजार में 18.2 मिमी, शिमला में 16.2 मिमी और गोहर में 16 मिमी बारिश हुई.
जुब्बड़हट्टी, कांगड़ा, जोत, भुंतर, पालमपुर और सुंदरनगर में गरज के साथ वर्षा हुई. बिलासपुर और मंडी में हल्का कोहरा दर्ज किया गया. ताजा हिमपात के कारण कई स्थानों पर सड़कें फिसलन भरी हो गई हैं और लाहौल एवं स्पीति पुलिस ने यात्रियों को अनावश्यक यात्रा से बचने की सलाह दी है.
Hot Categories
Recent News
Daily Newsletter
Get all the top stories from Blogs to keep track.
RELATED POSTS
View all
PM Internship Scheme: प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना के दूसरे चरण के लिए आवेदन शुरू, एक लाख से अधिक अवसर, हर महीने मिलेंगे 5,000 रुपये
February 21, 2025 | by Deshvidesh News
नोएडा के 14 साल के लड़के अंतरिक्ष में कर डाली खोज, अब खुद रखेगा एस्टेरॉयड का नाम, NASA ने दी मान्यता
January 29, 2025 | by Deshvidesh News
राम गोपाल वर्मा ने KGF 2 को लेकर किया खुलासा, फेमस डायरेक्टर 15 मिनट से ज्यादा बर्दाश्त नहीं देख पाए थे यश की फिल्म
February 13, 2025 | by Deshvidesh News