Desh Videsh News – Breaking News, Politics, Business & Sports Updates

जब बलराज साहनी को सरकार ने भेजा था जेल, देवानंद की भी फिल्में हुई थीं बैन, पीएम मोदी ने याद दिलाई कांग्रेस के दौर की घटनाएं 

February 6, 2025 | by Deshvidesh News

जब बलराज साहनी को सरकार ने भेजा था जेल, देवानंद की भी फिल्में हुई थीं बैन, पीएम मोदी ने याद दिलाई कांग्रेस के दौर की घटनाएं

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को राज्यसभा में कांग्रेस पार्टी पर जमकर निशाना साधा. पीएम ने देश के पहले प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू से लेकर आपातकाल सहित कई घटनाओं का जिक्र करते हुए मुख्य विपक्षी पार्टी पर हमला बोला. राज्यसभा में पीएम मोदी ने अपने लंबे भाषण के दौरान कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे पर भी निशाना साधा. पीएम मोदी के हमले पर पूरे सदन में ठहाके गूंज उठे. इतना ही नहीं उन्होंने कांग्रेस के उस शासनकाल को याद किया जब फिल्मी सितारों को जवाहर लाल नेहरू की सरकार में जेल में डाला जा रहा था या फिर उनका अलग तरह से विरोध किया जा रहा था.

पीएम मोदी ने अपने भाषण में कहा, ‘देश की पहली सरकार थी. नेहरू जी प्रधानमंत्री थे और मुंबई में मजदूरों की एक हड़ताल थी. उसमें मशहूर गीतकार मजरूह सुल्तानपुरी जी ने एक गीत गाया था. उन्होंने ‘कॉमनवेल्थ का दास है’ कविता गाई थी, इस पर नेहरू ने उन्हें जेल में डाल दिया था. मशहूर एक्टर बलराज साहनी सिर्फ एक जुलूस में शामिल हुए थे, इसलिए उन्हें जेल में बंद कर दिया गया. लता मंगेशकर के भाई हृदयनाथ मंगेशकर ने वीर सावरकर पर एक कविता आकाशवाणी पर प्रसारित करने की योजना बनाई, इतना करने पर उन्हें निकाल दिया गया.

प्रधानमंत्री ने भाषण में इमरजेंसी के दौर को याद करते हुए अन्य फिल्मी सितारों से जुड़ी घटनाओं पर कहा, ‘देश ने इमरजेंसी का भी दौर देखा है. देवानंद से आग्रह किया गया कि वह इमरजेंसी का समर्थन करें, लेकिन उन्होंने साफ-साफ इनकार दिया. इसलिए दूरदर्शन पर देवानंद की सभी फिल्मों को प्रतिबंधित कर दिया गया.यह संविधान की बातें करने वाले लोगों ने सालों से उसे अपनी जेब में रखा है. किशोर कुमार जी ने कांग्रेस के लिए गाना गाने से मना किया, इस एक गुनाह के लिए आकाशवाणी पर उनके गानों को बैन कर दिया गया.’ इसके अलावा पीएम मोदी ने और भी कई घटाओं का जिक्र कर विपक्ष पर निशाना साधा.
 

 

RELATED POSTS

View all

view all
WhatsApp