Desh Videsh News – Breaking News, Politics, Business & Sports Updates

यूपी: लड़की को डांट लगाना पड़ा भारी या कुछ और… सरेआम स्कूल प्रिसिंपल की क्यों हुई डंडे और घूंसों से पिटाई 

February 21, 2025 | by Deshvidesh News

यूपी: लड़की को डांट लगाना पड़ा भारी या कुछ और… सरेआम स्कूल प्रिसिंपल की क्यों हुई डंडे और घूंसों से पिटाई

उत्तर प्रदेश के इटावा में एक निजी स्कूल के प्रिंसिपल की कुछ नकाबपोशों ने लात, जूतों, डंडों और घूंसों से जमकर पिटाई कर दी. नकाबपोशों ने बीच सड़क पर विनय गुप्ता की कार को रोका और उनकी पिटाई कर डाली. बताया जा रहा है कि नकाबपोश लोगों ने गाड़ी को ओवरटेक करके रोका. उसके बाद विनय गुप्ता को गाड़ी से बाहर खींचकर उनपर हमला कर दिया. कहा जा रहा है कि पीड़ित प्रिंसिपल विनय गुप्ता ने अपने स्कूल की स्टॉफ की लड़कियों को डांट मारी थी. जिसको लेकर विवाद हो गया था.

पत्नी को फोन कर मांगी मदद

पीड़ित प्रिंसिपल विनय गुप्ता इटावा शहर से 24 किलोमीटर दूर चौबिया इलाके में अपना जयपुर कॉन्वेंट स्कूल चलाते है. कुछ नकाबपोश ने घर वापसी के समय विनय गुप्ता को कार से निकालकर इनकी जमकर पिटाई कर दी. विनय गुप्ता के साथ बैठे स्टाफ को भी नकाबपोश ने नहीं बख्शा.  बुरी तरह से घायल हुए विनय गुप्ता को बेहोशी आने लगी. ऐसे में उन्होंने घर पर पत्नी को फोन कर घटना की जानकारी दी. घायल प्रिंसिपल को जिले के भीमराव अंबेडकर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां उनका इलाज किया गया.

पुलिस ने दर्ज किया केस 

इस घटना का वीडियो भी सामने आया है. दरअसल पूरी पिटाई की घटना का वीडियो किसी व्यक्ति ने गाड़ी के अंदर बैठकर बनाया. जो कि अब वायरल हो रहा है.  पुलिस ने केस दर्ज कर दिया है. हालांकि अभी तक पता नहीं चल सका है कि आखिर नकाबपोश लोग कौन थे और आखिर उन्होंने क्यों विनय गुप्ता की पिटाई की. माना जा रहा है कि स्कूल स्टॉफ की लड़कियों को डांटने को लेकर हुए विवाद के तार इस वारदात से जुड़े हो सकते हैं.

ये भी पढ़ें- कौन करेगा यमुना की सफाई, किसे प्रदूषण कम करने का जिम्‍मा, जानें दिल्‍ली में किस मंत्री के पास कौन-सा मंत्रालय

अरशद जमाल की रिपोर्ट

 

RELATED POSTS

View all

view all
WhatsApp