यूपी में दर्दनाक सड़क हादसा, वैगनआर ने ट्रैक्टर-ट्रॉली को मारी टक्कर, 4 की मौत
February 15, 2025 | by Deshvidesh News

उत्तर प्रदेश के बस्ती में शुक्रवार रात पैकोलिया थाना क्षेत्र के बेनीपुर चौराहे के पास एक भीषण सड़क हादसा हुआ, जिसमें चार लोगों की दर्दनाक मौत हो गई. यह हादसा रात करीब 11 बजे हुआ. एक तेज रफ्तार वैगनआर कार सामने चल रहे ट्रैक्टर-ट्रॉली से टकरा गई. हादसे में कार सवार चार लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया. जानकारी के अनुसार, ट्रैक्टर ट्रॉली टेंट का सामान लेकर जा रही थी, तभी पीछे से तेज रफ्तार में आ रही वैगनआर कार ट्रैक्टर ट्रॉली में जा घुसी. कार की गति बहुत तेज होने के कारण वह बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और ट्रैक्टर ट्रॉली भी सड़क के किनारे पलट गई. हादसे की सूचना मिलने पर पैकोलिया पुलिस ने मौके पर पहुंचकर कड़ी मशक्कत के बाद कार से शवों को बाहर निकाला. शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी.
- तेज रफ्तार में आ रही वैगनआर ने ट्रैक्टर-ट्रॉली को मारी टक्कर
- हादसा रात करीब 11 बजे हुआ
- हादसे में 4 लोगों की मौत
- शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है
घंटों तक रहा सड़क पर अफरातफरी का माहौल
हादसे की सूचना मिलने के बाद पुलिस अधीक्षक अभिनंदन ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और स्थिति का जायजा लिया. रात के अंधेरे में हुए इस दर्दनाक हादसे से घंटों तक सड़क पर अफरातफरी का माहौल बना रहा. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर यातायात व्यवस्था को बहाल किया और शांति व्यवस्था कायम की. हादसे में जान गंवाने वाले सभी मृतकों की पहचान हो चुकी है. मृतकों में 27 वर्षीय रोहित, पुत्र स्व. साहबदीन, निवासी शेरपुर, थाना इनायतनगर, जिला अयोध्या, 24 वर्षीय पवन, पुत्र जोखू प्रसाद, निवासी खमरिया बुजुर्ग, थाना छपिया, जिला गोंडा, 22 वर्षीय मोनू, पुत्र राम जी और 24 वर्षीय सोमनाथ, पुत्र राम जी, निवासी बाबा बागेश्वर नगर, बभनान, थाना गौर, जनपद बस्ती शामिल हैं.
पुलिस अधीक्षक अभिनंदन ने बताया कि यह एक भीषण सड़क हादसा था, जिसमें चार लोग मौके पर ही मौत के शिकार हो गए. उन्होंने यह भी कहा कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और परिजनों को सूचना दे दी गई है. पुलिस आगे की विधिक कार्रवाई कर रही है.
ये भी पढ़ें- बैंक कंगाल या बंद हो जाए तो आपकी FD और सेविंग्स का क्या होगा, नियम क्या हैं?
Hot Categories
Recent News
Daily Newsletter
Get all the top stories from Blogs to keep track.
RELATED POSTS
View all
चेहरे पर मंद-मंद मुस्कान, सादगी-सौम्य और सरल है स्वभाव, मिलिए दिल्ली की नई मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता से
February 20, 2025 | by Deshvidesh News
Delhi Assembly Elections 2025 : कल अगर वोट देने जा रहे हैं तो यहां जान लें आपके काम की सब जरूरी बातें
February 4, 2025 | by Deshvidesh News
श्रद्धा कपूर के वॉलपेपर ने खोला आशिकी एक्ट्रेस की डेटिंग लाइफ का राज, अब कैसे कहेंगे में सिंगल हूं ?
January 13, 2025 | by Deshvidesh News