प्रयागराज महाकुंभ पहुंचे गृह मंत्री अमित शाह ने साधु-संतों के साथ की चर्चा, CM योगी भी रहे साथ
January 27, 2025 | by Deshvidesh News

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Union Home Minister Amit Shah) सोमवार को महाकुंभ में हिस्सा लेने के लिए प्रयागराज पहुंचे. गृहमंत्री के आगमन को लेकर प्रशासन की तरफ से व्यापक तैयारियां की गई थीं. प्रयागराज पहुंचने पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने शाह का स्वागत किया. गृह मंत्री पहले सेल्फी पॉइंट अरैल घाट पहुंचे. महाकुंभ 2025 में पवित्र स्नान से पहले अमित शाह ने संतों के साथ प्रयागराज में चर्चा भी की. इस दौरान सीएम योगी भी उनके साथ मौजूद रहे. इसके बाद शाह ने संतों के साथ महाकुंभ में पवित्र स्नान किया.

प्रयागराज एयरपोर्ट पर गृह मंत्री शाह का स्वागत करते करते CM योगी.
साधु-संतों से गृहमंत्री अमित शाह की मुलाकात #AmitShah | #MahaKumbh2025 | @arzoosai | @PallavMishra11 pic.twitter.com/9QzPZ2bLSH
— NDTV India (@ndtvindia) January 27, 2025
परिवार के संग प्रयागराज पहुंचे हैं अमित शाह
गृहमंत्री अमित शाह अपने परिवार के संग महाकुंभ में पहुंचे हैं. त्रिवेणी में स्नान के बाद वह अपने पोते को संतों का आशीर्वाद भी दिलवाते नजर आए.
परिवार संग महाकुंभ पहुंचे गृह मंत्री अमित शाह, मछलियों को डाला दाना, साधु-संतों से की मुलाकात.#AmitShah | #Mahakumbh pic.twitter.com/kuZgCUoQK5
— NDTV India (@ndtvindia) January 27, 2025
अमित शाह ने सोशल मीडिया एक्स हैंडल पर इससे पहले पोस्ट किया था कि “‘महाकुंभ’ सनातन संस्कृति की अविरल धारा का अद्वितीय प्रतीक है. कुंभ समरसता पर आधारित हमारे सनातन जीवन-दर्शन को दर्शाता है. आज धर्म नगरी प्रयागराज में एकता और अखंडता के इस महापर्व में संगम स्नान करने और संतजनों का आशीर्वाद लेने के लिए उत्सुक हूं.”

प्रयागराज महाकुंभ मे संतों संग चर्चा करते गृह मंत्री अमित शाह
अपने गुजरात दौरे के दौरान अमित शाह ने महाकुंभ के महत्व को रेखांकित करते हुए सभी लोगों से अनुरोध किया था कि वे महाकुंभ में जरूर शामिल हों. अमित शाह ने कहा था, “कुंभ हमें शांति और सौहार्द का संदेश देता है. कुंभ आपसे यह नहीं पूछता है कि आप धर्म, जाति या संप्रदाय से हैं. यह सभी लोगों को गले लगाता है.” शाह ने इस बात पर बल देते हुए कहा था कि जिस तरह एकता का संदेश कुंभ के जरिए दिया जाता है, वैसा संदेश दुनिया का कोई भी कार्यक्रम या समारोह नहीं देता है. इसके साथ ही शाह ने गुजरात के युवाओं से भी अपील की थी कि वे महाकुंभ में जाकर दैवीय अनुभूति का आनंद लेने की अपील की थी.

महाकुंभ में गृह मंत्री अमित शाह और सीएम योगी का संतों संग संवाद
ये भी पढ़ें-:
महाकुंभ में नियुक्त 1,500 सेवा दूत श्रद्धालुओं की कर रहे मदद, दिव्यांगों को करा रहे स्नान
Hot Categories
Recent News
Daily Newsletter
Get all the top stories from Blogs to keep track.
RELATED POSTS
View all
कॉफी पीने का सही समय कौन सा है? कब कॉफी पीने से हार्ट डिजीज का रिस्क कम हो सकता है? स्टडी में हुआ खुलासा
January 14, 2025 | by Deshvidesh News
लगातार वृद्धि को समर्थन देने वाला बजट: केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव
February 2, 2025 | by Deshvidesh News
इन लोगों के लिए किसी अमृत से कम नहीं है भीगी किशमिश का सेवन, फायदे जानकर कल से ही खाने लगेंगे आप
March 3, 2025 | by Deshvidesh News