Desh Videsh News.

Desh Videsh News.

Deshvidesh News

मोनालिसा का गजब ट्रांसफॉर्मेशन, हेयरस्टाइल से मेकअप तक सब बदला, पहचानना हुआ मुश्किल 

March 2, 2025 | by Deshvidesh News

मोनालिसा का गजब ट्रांसफॉर्मेशन, हेयरस्टाइल से मेकअप तक सब बदला, पहचानना हुआ मुश्किल

महाकुंभ से सोशल मीडिया सेंसेशन बनकर उभरीं मोालिसा इंस्टाग्राम पर बहुत एक्टिव हैं और जब से एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा है वो सोशल मीडिया की ताकत पहचान रही हैं और अक्सर ही तस्वीरें और वीडियो शेयर करती रहती हैं. आज यानी कि 2 मार्च को संडे के दिन मोनालिसा ने तीन पोस्ट शेयर कीं. एक तस्वीर में वो एक बुजुर्ग शख्स के साथ दिखीं, एक तस्वीर में मोना किसी महिला के साथ पोज करती दिखीं. वहीं एक पोस्ट में उन्होंने अपनी एक तस्वीर शेयर की. शर्माते हुए नीचे देखते हुए मोनालिसा का अंदाज बिल्कुल अलग दिखा.

मेकअप और स्टाइल सब बदला

मोनालिसा कई बार खुले बालों में नजर आईं हैं लेकिन इस बार उनका हेयर स्टाइल कहें या बालों का अंदाज काफी सुंदर लग रहा था. वहीं बालों पर हेयरबैंड की तरह लगा एक स्टाइलिश चश्मा भी काफी शानदार लग रहा था. मोना पहले भी चश्मा लगाते दिखी हैं लेकिन ये वाला फ्रेम काफी अलग और लेटेस्ट लग रहा था. चेहरे की बात करें तो उसकी चमक और नूर भी अलग ही था.

सोशल मीडिया यूजर्स ने की तारीफ

मोना ने तस्वीर शेयर की तो फैन्स भी खुलकर तारीफ करते नजर आए. एक ने लिखा, बहुत सुंदर दिख रही हो दीदी. एक ने पूछा, फिल्म में हीरो कौन है. एक ने कमेंट किया, अरे तुम जैसी महाकुंभ में दिखती थीं फिल्म में भी वैसी ही दिखना. एक ने तारीफ में लिखा, हेयर कट सुंदर लग रहा है मोनालिसा.

 

RELATED POSTS

View all

view all
WhatsApp