मैक्रों की पत्नी को आईना, US उपराष्ट्रपति के बेटे को खिलौना… फ्रांस दौरे पर PM मोदी की ‘गिफ्ट डिप्लोमेसी’
February 13, 2025 | by Deshvidesh News

PM Modi France Tour: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का फ्रांस दौरा कई मायनों में बेहद खास रहा. पीएम मोदी बुधवार को फ्रांस की दो दिन की अपनी यात्रा पूरी कर अमेरिका के लिए रवाना हो गए. लेकिन रवाना होने से पहले यूरोपीय देश में एक बार फिर पीएम मोदी की ‘गिफ्ट डिप्लोमेसी’ की खूब चर्चा है. फ्रांस में उन्होंने अपने उपहारों से फर्स्ट लेडी से लेकर अमेरिका के उपराष्ट्रपति जे.डी. वेंस के बच्चों तक का दिल जीत लिया. इस तरह से पीएम मोदी दूसरे देशों के लोगों को भारतीय संस्कृति और शिल्प से जोड़ने का प्रयास करते हैं. पीएम मोदी ने फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों और उनकी पत्नी को खास उपहार दिए. उन्होंने अमेरिका के उपराष्ट्रपति जे.डी. वेंस से मुलाकात के दौरान उनके बच्चों के लिए भी तोहफे दिए.
राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों को दिया ये खास तोहफा
पीएम मोदी ने फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों को तोहफे में डोकरा कलाकृति दी है, जिसमें वाद्ययंत्र बजाती महिलाओं की दो मूर्तियां हैं. प्रतिष्ठित डोकरा कला छत्तीसगढ़ की एक प्रमुख धातु-ढलाई परंपरा है, जो प्राचीन मोम तकनीक का उपयोग करके बनाई जाती है. इस कलाकृति में पारंपरिक संगीतकारों को वाद्य यंत्र बजाते दिखाया गया है, जो संगीत के सांस्कृतिक महत्व पर प्रकाश डालती है. पीतल और तांबे से बनी इस कलाकृति में बारीक कारीगरी है, जो कारीगरों के गहरे कौशल और समर्पण को दर्शाती है. सजावट के अलावा, यह डोकरा कलाकृति भारत की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत का प्रतीक है.
मैक्रों की वाइफ को टेबल मिरर
फ्रांस की प्रथम महिला को उपहार में पीएम मोदी ने एक सुंदर टेबल मिरर दिया है, जिस पर चांदी का काम है. राजस्थान का यह उत्कृष्ट चांदी का हैंड-इंजीनियर टेबल मिरर उत्कृष्ट शिल्प कौशल और सांस्कृतिक विरासत को प्रदर्शित करता है. इसके सिल्वर फ्रेम में फूलों और मोर को दर्शाया गया है, जो सुंदरता-प्रकृति का प्रतीक है. एक शानदार चमक के लिए इस पर पॉलिश की गई है, यह टेबल मिरर राजस्थान की धातुकला की समृद्ध परंपरा को दर्शाता है.
US उपराष्ट्रपति के बच्चों को भी खास उपहार
पीएम मोदी फ्रांस में अमेरिका के उपराष्ट्रपति से भी मिले. वह उनके बेटे विवेक वेंस के लिए लकड़ी का रेलवे खिलौना सेट ले गए थे. इस खिलौने को लकड़ी से तैयार किया गया है और पर्यावरण के अनुकूल वनस्पति रंगों से इसे रंगा गया है. उपराष्ट्रपति के दूसरे बेटे इवान ब्लेन वेंस को उन्होंने भारतीय लोक चित्रकला पर आधारित जिगसॉ पजल उपहार में दिया.

यह पजल विभिन्न लोक चित्रकला शैलियों को प्रदर्शित करता है और भारत की समृद्ध कलात्मक विरासत को दिखाता है. जे.डी. वेंस की बेटी मिराबेल रोज वेंस के लिए वह लकड़ी का एल्फाबेट सेट ले गए थे. यह एक टिकाऊ, सुरक्षित और आकर्षक शिक्षण उपकरण है, जो मोटर स्किल्स और संज्ञानात्मक क्षमताओं को बढ़ाता है. प्लास्टिक के विकल्पों के विपरीत, यह हानिकारक रसायनों से मुक्त है और पर्यावरण संरक्षण का भी संदेश देता है.
ये भी पढ़ें :- ट्रंप से मुलाकात, प्राइवेट डिनर… ये है PM मोदी की 36 घंटों की अमेरिकी यात्रा का पूरा शेड्यूल
Hot Categories
Recent News
Daily Newsletter
Get all the top stories from Blogs to keep track.
RELATED POSTS
View all
यह सुपरफूड वजन घटाने से लेकर शुगर कंट्रोल करने में कर सकता है कमाल, जानें इसका नाम और गुण
February 12, 2025 | by Deshvidesh News
ये हैं मोहब्बतें एक्ट्रेस दिव्यांका त्रिपाठी अब शुरू करेंगी नया काम! फैंस से पूछा- क्या आप मुझे…
January 24, 2025 | by Deshvidesh News
राजस्थान में बाइक चोरी के संदेह में व्यक्ति को उल्टा लटकाया गया, पिटाई की गई
January 12, 2025 | by Deshvidesh News