गेम चेंजर की रिलीज के बीच इस एक्टर ने पहले ही दिन ही घटाए फिल्म के प्राइस, 99 रुपए में देखें, बोले- और क्या बच्चे की जान लेगा
January 10, 2025 | by Deshvidesh News

10 जनवरी को केवल राम चरण की गेम चेंजर ही नहीं बल्कि अन्य कई फिल्में बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हो रही हैं. हालांकि बजट के मामले में जहां गेम चेंजर नंबर वन पर है. लेकिन इस फिल्म से टकराने आई सोनू सूद की फतेह भी 10 जनवरी को दस्तक दे चुकी है. फिल्म में जैकलीन फर्नांडीस, विजय राज और नसीरूद्दीन शाह अहम किरदार में सोनू सूद के साथ नजर आ रहे हैं. इस फिल्म की कहानी साइबर अपराध की अंधेरी दुनिया पर आधारित है. फतेह को जॉन विक का भारत का जवाब माना जा रहा है, जिसमें हाई-ऑक्टेन स्टंट और एक एंटरटेनिंग स्टोरी है.
इसीलिए फिल्म को लेकर सोशल मीडिया पर काफी क्रेज देखने को मिल रहा है. लेकिन हैरानी की बात यह है कि पहले ही दिन फिल्म की टिकट केवल 99 रुपए होने वाली है. ऐसा हम नहीं कह रहे हैं बल्कि खुद सोनू सूद ने इसकी जानकारी अपने इंस्टाग्राम फैंस को दी है. वीडियो में अनाउंसमेंट करते हुए एक्टर कहते हैं, तो ये जो कहानी है ये आप लोगों की कहानी है. जो आपके लिए फिल्म बनाई गई है. ये आप तक कैसे ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचे. 10 जनवरी को थियेटर में रिलीज हो रही है तो आप के लिए पूरे देश के लिए पहले दिन फतेह का प्राइस रहेगा 99 रुपए.
इतना ही नहीं दबंद एक्टर ने यह भी कहा कि वह फतेह का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन का सभी प्रॉफिट चैरिटी में देंगे. उन्होंने कहा, इस फिल्म की पूरी की पूरी कलेक्शन का जो प्रॉफिट होगा सिर्फ चैरिटी में जाएगा.
गौरतलब है कि आरआरआर एक्टर राम चरण की पैन इंडिया फिल्म गेम चेंजर को मिक्स रिव्यू मिल रहे हैं. इस फिल्म में कियारा आडवाणी और एसजे सूर्या अहम किरदार में नजर आ रहे हैं. वहीं उम्मीद की जा रही है कि राम चरण बंपर ओपनिंग करती हुई नजर आएगी, जिसके चलते देखना होगा कि फतेह का कलेक्शन कितना होने वाला है.
Hot Categories
Recent News
Daily Newsletter
Get all the top stories from Blogs to keep track.
RELATED POSTS
View all
भारतीय सेना और असम राइफल्स ने मणिपुर में हथियार और गोला-बारूद बरामद किए
March 3, 2025 | by Deshvidesh News
अमिताभ बच्चन संग किया काम, नागार्जुन की डॉन नंबर वन में बने खूंखार विलेन, 17 साल में बदला लुक देख फैंस बोले-ये टैंगो चार्ली…
February 22, 2025 | by Deshvidesh News
‘वारिश पंजाब दे’ को एक बार फिर ISI कर सकता है सहयोग, भारत एजेंसियों को मिले खास इनपुट्स: सूत्र
January 10, 2025 | by Deshvidesh News