चीन में बदबू क्यों आती है? पाकिस्तानी डॉक्टर ने चाइना को लेकर किया ऐसा कमेंट, लोगों ने लगा दी क्लास, बोले- पहले अपना देश देखो
January 17, 2025 | by Deshvidesh News

Pakistani Doctor Viral Video: एक पाकिस्तानी डॉक्टर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. जिसमें डॉक्टर ने चीन के बारे में एक ऐसा कमेंट किया है, जिसे सुनने के बाद इंटरनेट यूजर्स चीन के सपोर्ट में आ गए हैं. दरअसल, इस पाकिस्तानी डॉक्टर ने दावा किया है कि पहले दिन उसे चीन में काफी बुरी बदबू आ रही थी और उसे ऐसा लग रहा था कि उसे उल्टी हो जाएगी.
अपने एक वीडियो में उसने ये भी कहा कि पहली बार उसने किसी एशियाई देश की यात्रा की है. उसका यह वीडियो यूजर्स को बिल्कुल भी पसंद नहीं आया. इंस्टाग्राम पर फानी के नाम से जाना जाने वाला ये शख्स अपने वीडियो में कहता है- जो लोग चीन में रहते हैं वो तो जानते होंगे…. लेकिन जो नहीं रहते हैं उनको मैं बता देता हूं कि चीन जब आप घुसते हैं ना, अंदर से इतनी गंदी बदबू आती है. मैंने भी चाइना फर्स्ट टाइम ट्रैवल किया था और चाइना में घुसा भी था और दुबई में फ्लाइट चेंज की थी.
देखें Video:
उसे आगे बताया- फ्लाइट में ही इतनी गंदी बदबू आनी शुरु हो गई थी. चीन में जब आया तो उससे भी ज्यादा गंदी बदबू आ रही थी लेकिन आप वक्त के साथ एडजस्ट कर लेते हो. शख्स कहता है कि धीरे-धीरे वो भी एडजस्ट कर गया और उसे इसकी आदत हो गई. फानी फिलहाल चीन में ही रहता है. जिसका ये वीडियो काफी वायरल हो रहा है.
इस वीडियो को देखने के बाद बहुत से यूजर्स चीन के सपोर्ट में उतर आए हैं. लोग जमकर इस वीडियो पर रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा है- मैं तो चीन में कई सालों से रह रहा हूं लेकिन कभी बुरी बदबू नहीं आई. दूसरे ने लिखा- चीन तो हाइजेनिक और बहुत साफ है तुमको बदबू कैसे आ गई. तीसरे यूजर ने लिखा- भाई तो कौन से चीन की बात कर रहा है. चौथे ने लिखा- तुमने कभी अपना देश देखा है जो फेमल ही इसके लिए है. बहुत से लोगों ने कमेंट में चीन का बचाव किया है और पाकिस्तान पर ही निशाना साधा है.
ये Video भी देखें:
Hot Categories
Recent News
Daily Newsletter
Get all the top stories from Blogs to keep track.
RELATED POSTS
View all
ट्रंप की नर्क वाली धमकी के बाद रास्ते पर आया हमास, इजराइल के बंधकों को करेगा रिहा
February 13, 2025 | by Deshvidesh News
स्किन डॉक्टर ने बताया किस तरह पेट की गड़बड़ी बन सकती है एक्ने का कारण, जानिए क्या खाने पर कम होगी दिक्कत
February 1, 2025 | by Deshvidesh News
School Winter Vacation 2025: राजधानी दिल्ली और गाजियाबाद के स्कूल अब 18 जनवरी तक रहेंगे बंद, नर्सरी से पांचवी तक के बच्चों की ऑनलाइन क्लासेस शुरू
January 16, 2025 | by Deshvidesh News