Desh Videsh News – Breaking News, Politics, Business & Sports Updates

मेलानिया ने पहना था ऐसा हैट, ट्रंप का किस मिस हो गया 

January 21, 2025 | by Deshvidesh News

मेलानिया ने पहना था ऐसा हैट, ट्रंप का किस मिस हो गया

डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने सोमवार को अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति के रूप में शपथ ली. ट्रंप के भव्य शपथ समारोह में उनकी पत्नी मेलानिया, बेटी इवांका और इवांका के पति जेरेड कुशनर और अरबपति एलन मस्क, जेफ बेजोस और टिम कुक भी शामिल हुए. शपथ के दौरान ट्रंप का पत्नी के साथ उनके ‘एयर किस’ का वीडियो चर्चा का विषय बना हुआ है. ट्रंप शपथ लेने के लिए जब पहुंचे तो वहां मौजूद मेहमानों ने उनका बेहद ही गर्मजोशी से उनका स्वागत किया. इसी दौरान ट्रंप ने पत्नी मेलानिया की तरफ बढ़े और उन्हें किस करने लगे. लेकिन मेलानिया ने बड़ी हैट पहने हुई थी. दोनों के बीच हैट आने की वजह से ट्रंप का किस मिस हो गया, लेकिन इसके बावजूद ट्रंप ने पत्नी मेलानिया को खास अंंदाज में किस कर सबका ध्यान अपनी तरफ खींच लिया.

डोनाल्ड ट्रंप का किस क्यों हुआ मिस

डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने जब अपनी पत्नी को किस करने की कोशिश की, तब मेलानिया (Melania) की बड़ी हैट बीच में आ गई. जिससे ट्रंप और मेलानिया का किस मिस हो गया. असल में मेलानिया की हैट का किनारा काफी बड़ा था, ऐसी हैट लोग अक्सर गर्मी में इस्तेमाल करते हैं. हैट की इसी बड़े किनारे की वजह से ट्रंप और मेलानिया का किस अधूरा रह गया. ट्रंप और मेलानिया के इस खास लम्हे का ये प्यारा वीडियो सोशल मीडिया पर अब काफी वायरल हो रहा है. सोशल मीडिया पर लोग इस वीडियो को काफी शेयर कर रहे हैं.

जे डी वेंस ने उपराष्ट्रपति पद की शपथ ली

ट्रंप ने राष्ट्रपति चुनाव में डेमोक्रेटिक पार्टी की कमला हैरिस पर शानदार जीत दर्ज की थी. ट्रंप पर चुनाव प्रचार के दौरान दो बार हमला किया गया और उन्हें दो बार महाभियोग का सामना करना पड़ा. चार साल पहले, ट्रंप ने पद पर बने रहने के लिए 2020 के राष्ट्रपति चुनाव के परिणामों को पलटने का असफल प्रयास किया था. इस चुनाव में उनकी जीत को अमेरिकी राजनीतिक इतिहास में सबसे महत्वपूर्ण वापसी माना गया. ट्रंप से पहले जे डी वेंस ने उपराष्ट्रपति पद की शपथ ली. बहुत ज़्यादा ठंड होने की वजह से शपथग्रहण समारोह कैपिटल रोटुंडा में हुआ. पहले इसे खुले स्थान पर आयोजित करने की योजना बनाई गई थी.

ये भी पढ़ें : मस्क ने ट्रंप की शपथ में ऐसा क्या कर दिया कि हंगामा मच गया, देखिए हुआ क्या

 

RELATED POSTS

View all

view all