क्या आपका बच्चा लगातार अपने कपड़े चबाता है, तो इसके पीछे हो सकती हैं ये तीन वजहें
February 7, 2025 | by Deshvidesh News

Moro Reflex: आपने अक्सर देखा होगा कि कई बच्चे अपने कपड़े चबाते हैं या ओरल स्टीमुलेशन के लिए कोई दूसरी चीज मुंह में डालकर चाबते रहते हैं. इसके पीछे आखिर क्या वजह होती है. इसे लेकर brainandbodyhealt नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक जानकारी शेयर की गई. ये अकाउंट डॉ. एरिक (Dr. Eric) का है, जिसमें बताया गया है कि बच्चे की इस आदत के पीछे कौन सी तीन वजहें हो सकती है. इसलिए ये टेस्ट करना जरूरी है कि आपके बच्चे में ये आदत किस वजह से है. चलिए इनके बारे में जानते हैं और इन्हें कैसे फिक्स कर सकते हैं, ये भी पता करते हैं.
बच्चे के कपड़े चबाने के पीछे के हो सकते हैं ये 3 कारण-
1. जिंक की कमी (Zinc Deficiency) – इसके पीछे एक वजह हो सकती है बच्चे के शरीर में जिंक की कमी होना. इसका सीधा इलाज है कि बच्चों की डाइट में जिंक शामिल करने की कोशिश करें और फिर देखें कि क्या उनकी यह आदत कम हो रही है.
2. रूटिंग रिफ्लेक्स (Rooting Reflex) – यह रिफ्लेक्स मुंह के आसपास नॉर्मल सेंनसरी प्रोसेसिंग में रुकावट पैदा करता है. रूटिंग रिफ्लेक्स को कैसे करें टेस्ट? (How to test the rooting reflex?)
इसे टेस्ट करने के लिए जबड़े और गालों से लेकर होंठों तक हल्के से ब्रश करें और होठों के मूवमेंट पर ध्यान दें. अगर बच्चा ब्रश करने के दौरान सन्सेशन की वजह से होठों को भी टेढ़ा कर रहा है तो रूटिंग रिफ्लेक्स की समस्या हो सकती है.
रूटिंग रिफ्लेक्स को कैसे करें फिक्स? (How to Fix Rooting Reflex?)
अगर बच्चे में यह समस्या है तो रोजाना 10 मिनट तक फेशियल ब्रशिंग से उस एरिया में सेंसेशन को खत्म करने (desensitise) में मदद मिल सकती है.
3. मोरो रिफ्लेक्स (Moro Reflex) – अगर जिंक और रूटिंग रिफ्लेक्स से बच्चे की ये आदत नहीं छूटती, तो बच्चे में मोरो रिफ्लेक्स की जांच करें और जांचने के बाद इस समस्या को फिक्स करें.
मोरो रिफ्लेक्स को कैसे टेस्ट करें ? (How to Test for the Moro Reflex?):
मोरो रिफ्लेक्स आपके बच्चे में क्या अभी भी एक्टिव है, इसके लिए नीचे बताए तीन टेस्ट कर सकते हैं.
1. ताली बजाकर करें टेस्ट (Clap Test): अपने बच्चे को आंखें बंद करने के लिए कहें, फिर उसके पीछे जोर से ताली बजाएं. देखें क्या बच्चा ऐसे में चौंक कर हाथ ऊपर की ओर फड़फड़ाता है. अगर ऐसा करता है तो उसमें रिफ्लेक्स अभी भी एक्टिव है.
2. शोल्डर जर्क टेस्ट (Shoulder Jerk Test): बच्चे को आंखें बंद करने के लिए कहें, फिर उसके कंधों को धीरे से पकड़ें और उन्हें पीछे की ओर एक हल्का सा झटका दें. अगर बच्चा अपनी बाहें स्वाभाविक रूप से पीछे ले जाने की जगह उन्हें ऊपर की ओर ले जाता है तो इसका मतलब है कि बच्चे में रिफ्लेक्स एक्टिव है.
3. मोरो रिफ्लेक्स को टेस्ट करने के लिए अपने बच्चे को पीठ के बल लिटाएं, उसकी बाहें छत की ओर होनी चाहिए. फिर उसके सिर को लगभग 1 इंच पीछे की ओर ले जाएं अगर बच्चे की बाहें झटके के साथ ऊपर की ओर जाती है, इसका मतलब है कि बच्चे में रिफ्लेक्स अभी भी एक्टिव है.
मोरो रिफ्लेक्स को कैसे करें फिक्स? (How to Fix Moro Reflex?)
इस समस्या को फिक्स करने के लिए बच्चे को लिटाकर उसके सिर को हल्के से पकड़े और धीरे-धीरे आगे पीछे करें. इस एक्सरसाइज को करने से मदद मिल सकती है.
GBS: Pune में फैल रहा GBS Syndrome क्या है, Expert ने बताए लक्षण, कारण, इलाज व बचाव | Guillain-Barre Syndrome Kya hai | Read
Hot Categories
Recent News
Daily Newsletter
Get all the top stories from Blogs to keep track.
RELATED POSTS
View all
UPSC Success Story: पिता के अंतिम संस्कार में जाने के पैसे भी नहीं थे, लेकिन हार नहीं मानी… साल 2012 में यूपीएससी परीक्षा क्रैक कर बन गएं IAS ऑफिसर
January 10, 2025 | by Deshvidesh News
बिना पानी के भी कंबल की गंदगी को एकबार में कर सकते हैं साफ, जानिए हैक्स
January 24, 2025 | by Deshvidesh News
1 करोड़ मांगने लगा… रात 2.30 बजे सैफ के फ्लैट में क्या हुआ था, हमले की पूरी इनसाइड स्टोरी पढ़िए
January 17, 2025 | by Deshvidesh News