Desh Videsh News – Breaking News, Politics, Business & Sports Updates

नागिन छोड़िए अब आएगा डायन का कहर, सुंबुल तौकीर और श्रेनु पारिख के ‘जादू तेरी नजर’ की पहली झलक देख फैंस हुए एक्साइटेड 

January 25, 2025 | by Deshvidesh News

नागिन छोड़िए अब आएगा डायन का कहर, सुंबुल तौकीर और श्रेनु पारिख के ‘जादू तेरी नजर’ की पहली झलक देख फैंस हुए एक्साइटेड

Jaadu Teri Nazar first glimpse: नागिन और बाघिन और सुहागन चुड़ैल की चर्चा के बीच स्टार प्लस अपने नए शो के लिए तैयार है, जिसकी कहानी एक डायन की होगी. दरअसल, मच अवेटेड सुपरनैचुरल शो जादू तेरी नजर का पहला धमाकेदार और रोमांचक झलक सामने आ गई है, जिसने फैंस का एक्साइटमेंट लेवल बढ़ा दिया है. दरअसल, जादू तेरी नजर की पहली झलक में श्रेनु पारिख का एकदम खौफनाक किरदार निभाती हुई नजर आ रही हैं, जो कि एक डायन (जादूगरनी) का रोल निभा रही हैं.

पहली झलक में वो एक बच्चे को जन्म देती हैं, जो काली ताकत से भरा हुआ है.  श्रेनु पारिख का किरदार इतना खतरनाक है कि वो उस बच्चे को बुरे कामों के लिए इस्तेमाल करने की कसम खाती है, जिससे पूरी कहानी में ढेर सारे ट्विस्ट और ड्रामा आते हैं. 

 

RELATED POSTS

View all

view all
WhatsApp