Desh Videsh News – Breaking News, Politics, Business & Sports Updates

मुझे एहसास कराया गया कि मैं कम हूं… शाहिद कपूर को किस फिल्म में ऐसा हुआ महसूस 

January 26, 2025 | by Deshvidesh News

मुझे एहसास कराया गया कि मैं कम हूं… शाहिद कपूर को किस फिल्म में ऐसा हुआ महसूस

शाहिद कपूर की 31 जनवरी 2025 को फिल्म वेदा रिलीज होने वाली है, जिसमें वह पुलिस इंस्पेक्टर के रोल में नजर आ रहे हैं. फिल्म के ट्रेलर को काफी पसंद किया जा रहा है तो वहीं खुद एक्टर भी प्रमोशन में जुटे नजर आ रहे हैं. इसी बीच राज शमानी को दिए इंटरव्यू में एक्टर ने बताया कि एक वक्त ऐसा था जब उन्हें ऐसा फील कराया गया कि वह बाकियों से कम हैं. हालांकि उन्होंने फिल्म का नाम नहीं लिया. लेकिन कई लोगों का कहना है कि वह 2018 में आई संजय लीला भंसाली की फिल्म पद्मावत की बात कर रहे हैं, जिसमें उनके अलावा रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण लीड रोल में थे. 

इंटरव्यू में वह कहते हैं,  “कबीर सिंह के पहले मेरे साथ हुआ था. मेरे अन्दर जो कुछ था, मुझे लगा के मैं बाकी सभी से कम हूं, मुझे ऐसा महसूस हुआ. हालांकि, किसी ने जबरदस्ती नहीं की. लेकिन एक आर्टिस्ट के तौर पर, एक स्टार के तौर पर, एक व्यक्ति के तौर पर मुझे ऐसे सिचुएशन में डाला गया कि मुझे मुझे ऐसा फील हो की मैं सभी से कम हूं और इस बात को मैं कभी भी स्वीकार नहीं करूंगा.” हालांकि उन्होंने फिल्म का नाम इंटरव्यू में नहीं लिया है. 

वीडियो शेयर करने वाले ने कैप्शन में लिखा कि शाहिद कपूर पद्मावत फिल्म से जुड़े बुरे एक्सपीरियंस के बारे में बात कर रहे हैं. एक यूजर ने वीडियो के कमेंट में लिखा, उन्होंने यह बात किसी का नाम लिए बिना कही. कितना अच्छे इंसान हैं! दूसरे यूजर ने लिखा, लेकिन शाहिद कपूर फिल्म में रणवीर सिंह से अच्छे थे. फिल्म में उनकी एक्टिंग और लुक बहुत अच्छा था. शाहिद पद्मावत में बेस्ट थे. 

गौरतलब है कि 25 जनवरी 2018 में फिल्म रिलीज हुई थी. वहीं बीते दिन इसे सात साल पूरे हो गए हैं, जिस मौके पर 6 फरवरी 2025 को दोबारा सिनेमाघरों में फिल्म को रिलीज किया जा रहा है. हालांकि पहले यह 24 जनवरी को आने वाली थी, जिसकी डेट को पोस्टपोन कर दिया गया था.  
 

 

RELATED POSTS

View all

view all
WhatsApp