मुंबई: 97 साल पुराने US क्लब में 78 करोड़ की गड़बड़ी का आरोप, FIR दर्ज
February 27, 2025 | by Deshvidesh News

मुंबई के कोलाबा इलाके में स्थित यूनाइटेड सर्विसेज क्लब (US Club) में कथित तौर से 78 करोड़ के फाइनेंशियल मिसमैनेजमेंट के मामले को लेकर भारतीय नौसेना ने कफ परेड पुलिस में FIR दर्ज करवाई है. इस मामले की गंभीरता और फाइनांशियल एंगल को देखते हुए इसे आगे की जांच के लिए मुंबई पुलिस की EOW (Economic Offences Wing) को सौंप दिया गया है. अब EOW ही इस मामले को देखेगी.
क्लब के ऑडिट में मिली गड़बड़ी
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक यूएस क्लब नाम की यह संस्था करीबन 97 साल पुरानी बताई जा रही है. इस क्लब के सचिव द्वारा किए गए नियमित ऑडिट के दौरान पैसों के हिसाब-किताब में गड़बड़ी की बात सामने आई है. इसके बाद चार्टर्ड अकाउंटेंट्स द्वारा विशेष ऑडिट किया गया, इसमें भी पैसे के हिसाब किताब में बड़ी गड़बड़ी दिखाई दी. जिसके बाद ये मामला नजरों में आया.
सामने आई कई खास जानकारियां
इन ऑडिट रिपोर्ट के आने के बाद, क्लब प्रबंधन ने इस मामले की डिटेल में जांच करने में आदेश दिए. जिसमें कई महत्वपूर्ण जानकारियां सामने आई. इसके बाद भारतीय नौसेना ने मुंबई पुलिस से संपर्क किया और मामले में FIR दर्ज करवाई. अब इस मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है.
RELATED POSTS
View all