महाकुंभ: CM योगी की अपील अफवाहों पर ध्यान न दें, VIEDO जारी कर दिखाया शांतिपूर्वक चल रहा है सभी घाटों पर स्नान
January 29, 2025 | by Deshvidesh News

प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ में मौनी अमावस्या के अमृत स्नान (Mauni Amavasya Amrit Snan) के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु घाटों पर पहुंच रहे हैं. भगदड़ की स्थिति के बाद अब हालात सामान्य हो गए हैं. साधु-संत और आम श्रद्धालु एक बार फिर से त्रवेणी संगम में आस्था की डुबकी लगा रहे हैं. त्रिवणी संगम पर स्नान का एक ड्रोन वीडियो सामने आया है, जिसमें श्रद्धालु सुकून के साथ स्नान करते देखे जा सकते हैं. सीएम योगी ने बताया कि स्नान शांतिपूर्ण तरीके से चल रहा है.
“जो जिस घाट के समीप है, वहीं करे स्नान, संगम नोज की ओर जाने का प्रयास न करें”: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने की श्रद्धालुओं से अपील, यूपी सरकार ने जारी किया वीडियो #Mahakumbh pic.twitter.com/IWPrhjgX3M
— NDTV India (@ndtvindia) January 29, 2025
अफवाह पर ध्यान न दें- सीएम योगी
वहीं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने श्रद्धालुओं से अपील करते हुए कहा कि किसी भी अफवाह पर ध्यान न दें. प्रशासन के निर्देशन का करें अनुपालन और व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग करें. सीएम योगी ने कहा कि जो भी श्रद्धालु मां गंगा के जिस घाट के पास है, वहीं स्नान करे. संगम की ओर जाने का प्रयास न करें. उन्होंने कहा कि स्नान के लिए कई घाट बनाए गए हैं, वहीं पर स्नान किया जा सकता है.
कोई परेशानी नहीं, प्रशासन मददगार-श्रद्धालु
दिल्ली से संगम स्नान के लिए पहुंची एक श्रद्धालु ने बताया कि वह एक महीने के लिए प्रयागराज पहुंची हैं. वह हर दिन स्नान कर रही हैं. मौनी अमावस्या के मौके पर उन्होंने संगम में पूरी 108 डुबकी लगाई हैं. उन्होंने बताया कि प्रशासन बहुत अच्छी तरह से अपना काम कर रहा है. किसी भी तरह की कोई परेशानी नहीं हो रही है. पुलिस वाले भी मदद कर रहे हैं.वह बुजुर्गों की पूरी तरह से मदद कर रहे हैं.
#WATCH प्रयागराज (उत्तर प्रदेश): ‘मौनी अमावस्या’ के अवसर पर त्रिवेणी संगम घाट पर पावन स्नान करने के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ रही है। #MahaKumbh2025 pic.twitter.com/816lYNeaD8
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 29, 2025
साधु-संतों ने शुरू किया स्नान
वहीं साधु-संतों ने भी संगम में अमृत स्नान शुरू कर दिया है. वहीं सांसद हेमा मालिनी और बाबा रामदेव भी स्नान के लिए पहुंचे. जूना अखाड़े के आचार्य महामंडलेश्वर अवधेशानंद गिरि ने संगम में स्नान के बाद कहा कि तड़के हुए हादसे के बाद हम सब साधु- संन्यासी स्नान कर रहे हैं. लेकिन हम अपने साथ जुलूस और बैंड बाजा लेकर नहीं आ रहे हैं. उन्होंने अपील की है कि जिसको जहां जगह मिले स्नान करें, संगम पर आने से बचें.
#WATCH प्रयागराज: मौनी अमावस्या के अवसर पर सांसद हेमा मालिनी, जूना अखाड़े के आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी अवधेशानंद गिरि महाराज और योग गुरु बाबा रामदेव ने अन्य संतों के साथ त्रिवेणी संगम में पावन स्नान किया। #MahaKumbh2025 pic.twitter.com/iwUKL4YUpX
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 29, 2025
अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत रविंद्र पुरी ने कहा है कि हम देख रहे हैं कि भीड़ अब कम हो रही है. हम प्रशासन से बात कर रहे हैं. भीड़ कम होने पर हम स्नान कर सकते हैं.
RELATED POSTS
View all