मुंबई महानगर क्षेत्र में एक फरवरी से ऑटोरिक्शा-टैक्सी का मूल किराया तीन रुपये बढ़ा
January 25, 2025 | by Deshvidesh News

एमएमआरटीए ने मुंबई और उसके आसपास के महानगरीय क्षेत्र में एक फरवरी से ऑटोरिक्शा और काली-पीली टैक्सियों के मूल किराये में तीन रुपये की बढ़ोतरी को मंजूरी दे दी है. एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी.
मुंबई महानगर क्षेत्र परिवहन प्राधिकरण (एमएमआरटीए) की एक विज्ञप्ति में कहा गया है कि ऑटोरिक्शा के लिए नया मूल किराया 23 रुपये के बजाय 26 रुपये होगा, जबकि काली-पीली टैक्सियों के लिए इसे मौजूदा 28 रुपये से बढ़ाकर 31 रुपये कर दिया गया है.
इसमें कहा गया है कि नीली और ‘सिल्वर’ रंग की एसी कैब का किराया पहले 1.5 किलोमीटर के लिए मौजूदा 40 रुपये के बजाय 48 रुपये से शुरू होगा.
बृहस्पतिवार को एमएमआरटीए की बैठक में इस निर्णय को मंजूरी दी गई.
RELATED POSTS
View all