मुंबई पुलिस भर्ती परीक्षा में ‘मुन्ना भाई’ के स्टाइल में चीटिंग कर रहा था शख्स, हुआ गिरफ्तार
January 12, 2025 | by Deshvidesh News

मुंबई पुलिस की लिखित परीक्षा में नकल करने की कोशिश करने वाले एक प्रशिक्षु को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. परीक्षा के वक्त माइक्रोफोन डिवाइस का इस्तेमाल कर मुन्ना भाई एमबीबीएस की तरह नक्ल करने की कोशिश कर रहा था प्रशिक्षु. बता दें कि यह घटना रायगढ़ मिलिट्री स्कूल के हॉल नंबर 312 न्यू लिंक रोड पर स्थित ओशिवारा जोगेश्वरी पश्चिम परीक्षा केंद्र की है.
पुलिस ने 22 साल के प्रशिक्षू कुशना दलवी को इस मामले में गिरफ्तार किया है. कुशना इस पेपर को लिखते समय ईयर माइक्रोफोन डिवाइस की मदद से पेपर की नकल कर रहे थे. परीक्षा के दौरान पर्यवेक्षक की भूमिका निभा रहे पुलिस कर्मियों को कुशना की संदिग्ध हरकत पर संदेह हुआ
पुलिस जांच में पता चला कि उसके साथी सचिन बावस्कर, प्रदीप राजपूत इस डिवाइस के जरिए पेपर में उत्तर हल करने में उसकी मदद कर रहे थे. कुशना मूल रूप से जालना के भोकरदन के मानपुर गांव के रहने वाले हैं. इस मामले में कुशना और उनके दो साथियों सचिन बावस्कर और प्रदीप राजपूत के खिलाफ ओशिवारा पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया है.
पुलिस ने कुशना के पास से एक मोबाइल सिम कार्ड, मोबाइल और नकल के लिए इस्तेमाल किया जाने वाला ईयर माइक्रोफोन डिवाइस बरामद किया है.
Hot Categories
Recent News
Daily Newsletter
Get all the top stories from Blogs to keep track.
RELATED POSTS
View all
AAP सरकार खजाना खाली छोड़कर गई है – दिल्ली की CM रेखा गुप्ता का बड़ा आरोप
February 23, 2025 | by Deshvidesh News
नहीं लग रहा मन, महसूस हो रहा है अकेलापन, अपनाएं ये टिप्स, stress हो जाएगा छूमंतर
February 28, 2025 | by Deshvidesh News
CM चुने जाने पर रेखा गुप्ता को केजरीवाल, आतिशी, बांसुरी स्वराज सहित कई नेताओं ने दी बधाई
February 20, 2025 | by Deshvidesh News