Desh Videsh News – Breaking News, Politics, Business & Sports Updates

मिलिए उस एक्ट्रेस से जिन्होंने जेल में बिताए 2 साल, आज ओटीटी पर हैं छाईं 

February 3, 2025 | by Deshvidesh News

मिलिए उस एक्ट्रेस से जिन्होंने जेल में बिताए 2 साल, आज ओटीटी पर हैं छाईं

आज हम आपको ऐसी एक्ट्रेस से मिलवाने जा रहे हैं जिन्होंने एक रोल की खातिर जेल में दो साल बिताए. इस एक्ट्रेस का नाम है तिलोत्तमा शोम. जो फिल्मी दुनिया में, खासतौर से ओटीटी पर सक्रिय हैं. वो मेंटलहुड, डेल्ही क्राइम, द नाइट मैनेजर, कोटा फैक्टरी और लस्ट स्टोरी 2 जैसी मूवीज में दिख चुकी हैं. तिलोत्तमा शोम ने दो साल जेल में बिताए हैं लेकिन किसी जुर्म के इल्जाम के चलते नहीं. बल्कि न्यूयॉर्क में रहते हुए तिलोत्तमा शोम ने रिकर्स आइलैंड जेल में दिन बिताए. वो इसलिए क्योंकि वो जेल में बंद लोगों की साइक्लोजी की स्टडी कर रही थीं. इस दौरान वो कई ऐसे बंदियों से भी मिलीं जिन पर हत्या का इल्जाम था. तिलोत्तमा शोम मानती हैं कि इस जेल में रह कर उन्हें एक्टिंग की सीख भी मिली. उन्होंने किसी एक्टिंग इंस्टीट्यूट से कोई कोर्स नहीं किया है. उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा कि जेल में रह कर ही उन्हें क्राइम और क्रिमिनल को नजदीक से देखने का मौका मिला. साथ ही ह्यूमन बिहेवियर भी समझने का मौका मिला.

तिलोत्तमा शोम रीता भादुड़ी के बेटे कुणाल की पत्नी हैं. तिलोत्तमा शोम हाल ही में प्राइम वीडियो की वेब सीरीज पाताल लोक सीजन 2 में नजर आई थीं. बता दें कि रीता भादुड़ी को अकसर जया भादुड़ी की बहन समझ लिया जाता है. लेकिन ऐसा नहीं है. 

 

RELATED POSTS

View all

view all
WhatsApp