Desh Videsh News – Breaking News, Politics, Business & Sports Updates

माधुरी दीक्षित और श्रीदेवी नहीं यह एक्ट्रेस थी 90s की फीमेल सुपरस्टार, 2 साल में दी थी 21 सुपरहिट फिल्में, 19 की उम्र में कहा दुनिया को अलविदा 

January 13, 2025 | by Deshvidesh News

माधुरी दीक्षित और श्रीदेवी नहीं यह एक्ट्रेस थी 90s की फीमेल सुपरस्टार, 2 साल में दी थी 21 सुपरहिट फिल्में, 19 की उम्र में कहा दुनिया को अलविदा

बॉलीवुड में ऐसी अभिनेत्रियां हैं, जिन्हें उनके दमदार अभिनय के कारण सुपरस्टार कहा जाता था. इनमें से कई लंबे समय तक इंडस्ट्री का हिस्सा बनी रहीं, तो कईयों का करियर कुछ हिट फिल्मों तक सिमट कर रह गया. 90 की ऐसी ही एक फीमेल सुपरस्टार हैं, जिन्होंने कई हिट फिल्में दी. हालांकि किस्मत ने उनके लिए कुछ और ही तय कर रखा था. इंडस्ट्री में ऐसी  खूबसूरत और प्रतिभावान अभिनेत्रियों हुईं, जिनका कम उम्र में और रहस्यमय परिस्थितियों में निधन हो गया. हम जिस अभिनेत्री की बात कर रहे हैं, जिसने 1990 के दशक की शुरुआत में बॉलीवुड इंडस्ट्री पर राज किया था. वह 18 साल की उम्र में भारत की सबसे ज़्यादा कमाई करने वाली अभिनेत्री बन गई थीं. हालांकि, जीवन ने एक अप्रत्याशित मोड़ लिया और 19 साल की उम्र में उनका अचानक निधन हो गया. हम बात कर रहे हैं दिव्या भारती की.

90 की अभिनेत्रियों कि लिस्ट में दिव्या भारती का नाम आता है. वह 90 के दशक की शुरुआत में सबसे ज़्यादा पसंद की जाने वाली अभिनेत्रियों में से एक थीं. 1988 में दिव्या मुंबई के एक स्कूल में नौवीं कक्षा में थीं, जब उन्हें नंदू तोलानी ने साइन किया था. हालांकि उनकी शुरुआती डेब्यू कैंसल हो गई, जिसके बाद कीर्ति कुमार ने उन्हें एक फ़िल्म में भूमिका दिलाने में मदद की, लेकिन फिर उनकी जगह किसी और को ले लिया गया.

फिर बाद में दिव्या भारती ने 1990 में 16 साल की उम्र में तेलुगु फ़िल्म बोब्बिली राजा से अपने अभिनय करियर की शुरुआत की. उन्होंने 1992 में फ़िल्म विश्वात्मा से बॉलीवुड में डेब्यू किया. इसके बाद उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा.  1993 में उनकी दुखद मौत तक उनका करियर उड़ान भर रहा था.  अपनी पहली फिल्म के बाद दिव्या हर निर्देशक की पहली पसंद बन गईं. स्क्रीन पर उनके अभिनय को दर्शकों ने खूब पसंद किया. दिव्या ने गोविंदा के साथ शोला और शबनम में काम किया और यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त हिट रही.

बता दें कि अपने अभिनय करियर के सिर्फ़ दो सालों में दिव्या ने 21 फ़िल्मों में काम किया, जिनमें से 13 सुपरहिट और 8 हिट रहीं. अकेले 1992 में दिव्या ने 12 फ़िल्मों में काम किया और एक रिकॉर्ड बनाया. उनके निधन के बाद दिव्या के साथ बनाई जाने वाली 12 और फ़िल्में दूसरी अभिनेत्रियों को दे दी गईं, जिनमें श्रीदेवी और करिश्मा कपूर शामिल थीं. अपने पूरे करियर के दौरान दिव्या ने शाहरुख़ खान और सुनील शेट्टी अभिनेताओं के साथ भी काम किया. रिपोर्ट्स के मुताबिक उस दौर में दिव्या एक फ़िल्म के लिए 50 लाख रुपये चार्ज करती थीं.

दिव्या भारती के लिए साल 1993 की शुरुआत अच्छी रही. हालांकि, उन्हें इस बात का बिलकुल भी अंदाज़ा नहीं था कि आगे क्या होने वाला है. 1993 में, दिव्या क्षत्रिय में नज़र आईं. अप्रैल 1993 में दिव्या की  अपार्टमेंट के पांचवीं मंज़िल की बालकनी से गिरने से मौत हो गई. उस समय दिव्या की शादी फिल्म निर्माता साजिद नाडियाडवाला से हो गई थी. 

ReplyForward

Add reaction

 

RELATED POSTS

View all

view all
WhatsApp