Desh Videsh News – Breaking News, Politics, Business & Sports Updates

माता-पिता की ये 4 आदतें बच्चों को बना देती हैं आलसी, जानिए यहां 

January 31, 2025 | by Deshvidesh News

माता-पिता की ये 4 आदतें बच्चों को बना देती हैं आलसी, जानिए यहां

What should not to do as a parents: बच्चों की परवरिश में बहुत ही छोटी-छोटी बातों का ख्याल रखना पड़ता है. क्योंकि बच्चे का दिमाग आपके द्वारा की गई बातों और रिएक्शन को तुरंत कैप्चर करता है. इसलिए आपको माता-पिता के रूप में हर कदम बहुत सोच समझकर उठाना पड़ता है. आज हम यहां पर आपको कुछ ऐसी पेरेंटिंग गलतियों (PARENTING MISTAKES) के बारे में बताने जा रहे हैं, जो आपके बच्चे (Reason behind child laziness) को आलसी बना देती हैं… 

नवजोत सिंह सिद्धू ने 5 महीने में घटाया 33 किलो वजन, यहां जानिए उनका वेट लॉस सीक्रेट्स

माता-पिता की ये आदतें बच्चे को बनाती हैं आलसी – These habits of parents make the child lazy

बच्चे को फोन देना

कुछ माता-पिता ऐसे होते हैं, जो बच्चे की बदमाशियों से तंग आकर या फिर घर का काम करने के लिए उन्हें फोन पकड़ा देते हैं,  जिससे बच्चा आलसी बनता है. इसके कारण वह शारीरिक रूप से बहुत कम एक्टिव रह जाता है. 

बच्चे के सारे काम खुद करना

वहीं, कुछ माता-पिता अपने बच्चे को कोई भी काम नहीं करने देते हैं. वो सारा काम खुद करते हैं. उनका बैग पैक करना, बिस्तर लगाना, वॉटर बॉटल भरना आदि. इससे बच्चा आप पर पूरे तरीके से निर्भर हो जाता है जिससे उसे भविष्य में परेशानी हो सकती है.

आलसी बोलना

इसके अलावा आपका बार-बार बच्चे के लिए आलसी और निकम्मा जैसे शब्द का इस्तेमाल करना बोलना भी उसे आलसी बना देता है. यह बातें उसके दिमाग में बैठ जाता है. इसलिए बच्चे को ऐसे शब्दों से संबोधित न करें. 

पेरेंट्स का एक्टिव न होना

वहीं, बच्चा एक्टिव होगा या नहीं ये माता-पिता पर पूरी तरह निर्भर होता है. बहुत से पेरेंट्स ज्यादातर समय टीवी और फोन देखने में लगे रहते हैं जिसे आपका बच्चा कॉपी करता है. वो भी फिर फोन और टीवी देखने में अपना समय बर्बाद करता है.

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

 

 

 

RELATED POSTS

View all

view all
WhatsApp