मां शर्मिला और करीना पहुंची लीलावती अस्पताल, सैफ कू हेल्थ से लेकर डिस्चार्ज होने तक का हर अपडेट जानिए
January 21, 2025 | by Deshvidesh News

बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान की तबीयत में अब काफी सुधार (Saif Ali Khan Health Update) है. वह आज मुंबई के लीलावती अस्पताल से डिस्चार्ज (Saif Ali Khan Hospital Discharge) हो सकते हैं. सूत्रों के मुताबिक, उनको सुबह 11 बजे से दोपहर के 3 बजे के बीच अस्पताल से छुट्टी दी जा सकती है.उनके परिवार के लोग लगातार उनसे मिलने अस्पताल पहुंच रहे हैं. इस बीच पुलिस भी अपना काम कर रही है. मुंबई पुलिस ने आरोपी मोहम्मद शरीफुल इस्लाम उर्फ शहजाद के साथ घटना का सीन रीक्रिएट किया.पुलिस ने इस दौरान आरोपी की हर गतिविधि को दोहराया गया ताकि घटना की कड़ी को समझा जा सके.
Saif Ali Khan Health Update: सैफ अली खान कब होंगे अस्पताल से डिस्चार्ज? डॉक्टर्स ने दी जानकारी
मां शर्मिला और करीना कपूर, सैफ से मिलने पहुंचीं
सैफ अली खान फिलहाल रिकवरी मोड में हैं. उनकी तबीयत अब पहले से बेहतर है. परिवार लगातार उनसे मिलने पहुंच रहा है. मां शर्मिला टैगोर बेटे से मिलने लीलावती अस्पताल पहुंची. वहीं पत्नी करीना कपूर भी अब अस्पताल पहुंच चुकी हैं. एक दिन पहले बेटी सरा अली खान भी उनसे मिलने अस्पताल पहुंची थीं.
आरोपी शरीफुल संग हुआ सीन रीक्रिएट
मुंबई पुलिस आज आरोपी मोहम्मद शरीफुल इस्लाम उर्फ शहजाद को लेकर घटना का सीन रीक्रिएट करने सैफ के घर पहुंची थी. पुलिस आरोपी को सैफ अली खान की बिल्डिंग के पिछले हिस्से से लेकर घर के अंदर घुसने वाले रास्ते तक लेकर गई. आरोपी ने सीन रीक्रिएशन के दौरान बताया कि उसने गेट क्रॉस करने के बाद एसी डक्ट का इस्तेमाल किया और घर के अंदर घुस गया. पुलिस उसे घर के पास के गार्डन और बांद्रा रेलवे स्टेशन भी लेकर पहुंची, जहां से वह घटना के बाद गया था. इस रीक्रिएशन में पुलिस ने आरोपी की हर गतिविधि को फिर से दोहराया, ताकि घटना की कड़ी को समझा जा सके.
सैफ के घर से मिले आरोपी के 19 फिंगर प्रिंट्स
मुंबई पुलिस को सैफ की बिल्डिंग से आरोपी शरीफुल के 19 फिंगर प्रिंट्स मिले हैं, जिनकी जांच करवाई जा रही है. ये फिंगर प्रिंट्स सीढ़ियों,बाथरूम, डक्ट शाफ्ट, बाथरूम की खिड़की के साथ ही सीढ़ियों से मिले हैं. सैफ के घर में दाखिल होने और बाहर निकलने के लिए आरोपी ने इन्हीं सीढ़ियों का इस्तेमाल किया था. ये फिंगर प्रिंट्स इस केस में अहम सबूत माने जा रहे हैं.
5 दिन की पुलिस रिमांड पर सैफ का हमलावर
सैफ अली खान पर हमला करने वाले आरोपी मोहम्मद शरीफुल इस्लाम उर्फ शहजाद को मुंबई पुलिस ने सोमवार को गिरफ्तार किया था. वह बांग्लादेश में कुश्ती का खिलाड़ी रह चुका है. कोर्ट ने उसे पांच दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया है. सूत्रों के मुताबिक, उसने पुलिस की शुरुआती पूछताछ में ये स्वीकार कर लिया है कि उस रात वह सैफ के घर में घुसा था और उसने ही सैफ पर हमला भी किया था.
Hot Categories
Recent News
Daily Newsletter
Get all the top stories from Blogs to keep track.
RELATED POSTS
View all
किसने और कितने बजे करवाया था सैफ अली खान को अस्पताल में एडमिट, अटैक के 8 दिन बाद सामने आई डीटेल!
January 24, 2025 | by Deshvidesh News
NEET 2025 परीक्षा के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि बेहद नजदीक, जल्दी करें
March 3, 2025 | by Deshvidesh News
Myntra पर खरीदें 5,999 रुपए से भी कम दाम में Puma के ट्रेंडी स्नीकर्स और अपैरल
February 17, 2025 | by Deshvidesh News