भाई आदर जैन की मेहंदी में पंजाबी गाने पर जमकर किया कपूर फैमिली ने डांस, भाभी आलिया भट्ट के साथ ननद करिश्मा-करीना का वीडियो वायरल
February 20, 2025 | by Deshvidesh News

बॉलीवुड का कपूर घराना एक साथ जहां भी मौजूद होता है वहां रौनक छा ही जाती है. और, अगर मौका किसी फैमिली फंक्शन या खास इवेंट को हो तो फिर कहना ही क्या होता है. कपूर परिवार में एक बार फिर खुशियों का मौका आया है. क्योंकि करीना, करिश्मा और रणबीर की बुआ के बेटे आदर जैन की शादी हो रही है. जिसके फंक्शन्स शुरू हो चुके हैं. उनकी मेहंदी सेरेमनी में पूरा कपूर परिवार एकजुट हुआ. इस मौके पर जमकर नाच गाना भी हुआ, जिसके वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं.
ननदों संग नाची आलिया
इंस्टाग्राम पर टेलीचक्कर नाम के इंस्टाग्राम चैनल ने ये वीडियो शेयर किया है. वीडियो देखकर ये अंदाजा लगाया जा सकता है कि कपूर फैमिली किस कदर जश्न में डूबी हुई है. वीडियो की शुरुआत में आप देख सकते हैं मजैंटा कलर का सूट पहने करीना कपूर नजर आएंगी. जो डांस फ्लोर की तरफ जा रही हैं. उससे पहले वो इशारा करके अपनी बहन करीना कपूर को उठाती हैं. साथ में आलिया भट्ट भी डांस करते हुए जाती हैं. उसी डांस सर्कल में आपको रणबीर कपूर की बहन रिद्धिमा भी डांस करते हुए दिख जाएंगी.
रणबीर कपूर ने दिया साथ
सबके डांस करने जाते ही आपको पीछे रणबीर कपूर भी खड़े दिख जाएंगे. जो व्हाइट कलर की ड्रेस पहने हुए हैं. वो ठीक आलिया भट्ट के पीछे खड़े होकर डांस करना शुरू कर देते हैं. बता दें कि आदर जैन राज कपूर की बहन रीमा जैन के बेटे हैं. इस नाते वो करीना, करिश्मा और रणबीर के कजिन ब्रदर हुए. आदर जैन इससे पहले अलेखा आडवाणी से क्रिश्चियन तरीके से शादी कर चुके हैं. लेकिन अब ट्रेडिशनल तरीके से शादी की रस्में निभाई जा रही हैं. ये डांस वीडियो उनकी मेहंदी सेरेमनी से वायरल हो रहा है. जिसमें कपूर परिवार के सारे सदस्य झूमते गाते दिखाई दे रहे हैं.
Hot Categories
Recent News
Daily Newsletter
Get all the top stories from Blogs to keep track.
RELATED POSTS
View all
अगर बेटे ने IIT या NIT में एडमिशन ले लिया तो हर महीने…, पापा ने लिखा ऐसा एग्रीमेंट, इंटरनेट पर मच गया तहलका!
February 20, 2025 | by Deshvidesh News
Teeth Whitening Tips: पीले दांतों को साफ कैसे करें? 4 तरह से करें बेकिंग सोडा का इस्तेमाल, मोतियों से सफेद होंगे पीले दांत
January 21, 2025 | by Deshvidesh News
दुनिया टॉप : अमेरिका जाएंगे इजरायली पीएम नेतन्याहू, अहमद अल-शरा बने सीरिया के अंतरिम राष्ट्रपति
January 30, 2025 | by Deshvidesh News