Desh Videsh News – Breaking News, Politics, Business & Sports Updates

महाभारत लिखने के लिए क्या थी गणेश की व्यास के लिए शर्त, AI से बनाई ऐसी महाभारत बॉलीवुड-हॉलीवुड सब फेल 

January 21, 2025 | by Deshvidesh News

महाभारत लिखने के लिए क्या थी गणेश की व्यास के लिए शर्त, AI से बनाई ऐसी महाभारत बॉलीवुड-हॉलीवुड सब फेल

महाभारत एक ऐसी महागाथा है, जिसे देखने, सुनने और समझने का शौक हर पीढ़ी में रहा है. ये महागाथा न कभी पहले पुरानी हुई थी. न आज पुरानी है और न आने वाले कई युगों तक इसकी प्रासंगिकता पर सवाल उठाए जा सकेंगे. यही वजह है कि जब भी महाभारत टीवी पर या फिल्म के रूप में थियेटर्स में आती है हमेशा पसंद की जाती है. अब एआई का युग आ चुका है. एआई यानी कि आर्टिफिशियल टेक्नॉलॉजी. क्या आप सोच सकते हैं कि इस नई तकनीक से जब महाभारत रची जाएगी तो वो कैसी होगी. एक यूट्यूब चैनल ने कुछ ऐसा ही कर दिखाया है. दिलचस्प बात ये है कि एआई से बनी महाभारत भी लोग खूब पसंद कर रहे हैं. इस चैनल पर महाभारत की शुरुआत गणेशजी और व्यास मुनि की शर्त के साथ हुई है.

क्या थी भगवान गणेश की शर्त

प्राचीन ग्रंथ के लिए ये माना जाता है ब्रह्मा ने महाभारत लिखने की जिम्मेदारी व्यास मुनि को सौंपी थी. व्यास मुनी इस ग्रंथ की रचना के लिए तैयार थे. लेकिन उन्हें ऐसा कोई चाहिए था जो उनके बताए श्लोकों को लिख सके. तब ब्रह्माजी ने गणेशजी की मदद लेने का सुझाव दिया. उनका सुझाव मानकर, तमाम मुश्किलों को पार करते हुए व्यास मुनि गणेशजी के पास पहुंचे. और मदद मांगी. तब गणेशजी ने शर्त रखी कि वो महाभारत लिखने को तैयार हैं. लेकिन श्लोक इतनी जल्दी जल्दी पढ़े जाने चाहिए कि उनके हाथ न रुकें. बदले में व्यास मुनि ने कहा कि उनका भी एक निवेदन है कि कुछ श्लोक कठिन होंगे. उन्हें गणेशजी तब ही लिखें जब उनका अर्थ समझ लें.

एआई से बनी महाभारत

यूट्यूब के शॉर्ट स्पार्क नाम के चैनल पर आप महाभारत का ये हिस्सा देख सकते हैं. जिसे एआई की मदद से बनाया गया है. सारे केरेक्टर एनिमेटेड हैं. जिन्हें बेहतरीन वीओ से सजाया गया है. भाषा की गरिमा का भी पूरा ध्यान रखा गया है. अब तक इस चैनल पर अपलोड हुए महाभारत की इस कथा को 975 के हिट्स मिल चुके हैं. कमेंट सेक्शन में भी इसे काफी तारीफें मिल रही हैं. कुछ लोग तो इस क्ववालिटी को बॉलीवुड और हॉलीवुड से भी बेहतर बता रहे हैं.

 

RELATED POSTS

View all

view all
WhatsApp