महाभारत और रामायण के मेकर ने जब दूरदर्शन के लिए बनाया ये हॉरर शो, सड़कों पर दिखता था कर्फ्यू जैसा माहौल
February 5, 2025 | by Deshvidesh News

आप उस दौर के किड हैं जब दूरदर्शन पर रामायण और महाभारत आता था, तो आपको भी ये अच्छे से याद होगा कि इन सीरियल के आते ही सड़कों पर सन्नाटा छा जाता था. लॉकडाउन में जब ये सीरियल रिपीट हुए तब भी लोगों ने इन्हें पूरी आस्था के साथ दोबारा देखा. इस के बाद दूरदर्शन के लिए ऐसे मौके कम ही आए जब वो मनोरंजन की कोई ऐसी पेशकश ला सके जो पूरा घर एक साथ बैठ कर देखे. धीरे धीरे निजी चैनलों की फौज भी दूरदर्शन पर भारी पड़ने लगी. एक दौर ऐसा भी आया जब दूरदर्शन को फिर ऐसे शो की दरकार थी जो पूरा परिवार एक साथ देख सके. उस समय भी बीआर चोपड़ा ही दूरदर्शन के लिए एक ऐसा शो लेकर आए. जो सबकी कसौटी पर खरा उतरा.
कौन सा था ये सीरियल?
दूरदर्शन से फिर दर्शकों का प्यार बढ़ाने वाले इस सीरियल का नाम था आप बीती. साल 2001 में जब प्राइवेट चैनल्स बहुत तेजी से बढ़ रहे थे. और, उन पर शो की भरमार हुआ करती थी. तब दूरदर्शन पर ये शो शुरू हुआ था. इस शो की खास बात ये थी कि इसे भी लोग उसी तरह देखा करते थे जैसे कभी रामायण और महाभारत देखा करते थे. फर्क सिर्फ इतना था कि इस शो में मायथॉलॉजी की कहानियां नहीं थीं. बल्कि ये शो डर का संसार लेकर आया था. आप बीती एक हॉरर शो था. जिसे घर में बच्चे, बड़े और बूढ़े लोग सब एक साथ मिलकर देखा करते थे. इसका टाइटल सॉन्ग फिर से इंस्टाग्राम पर वायरल हुआ तो यूजर्स को पुराने दिन याद आ गए.
महाभारत वाले बीआर चोपड़ा ने बनाया शो
इस शो का प्रोडक्शन भी बीआर चोपड़ा के प्रोडक्शन हाउस ने ही किया था. 5 जनवरी 2001 की तारीख इस शो के लिहाज से बहुत यादगार है. क्योंकि, इसी दिन आपबीती का पहला एपिसोड टेलीकास्ट हुआ था. उन दिनों दूरदर्शन काफी लॉस से गुजर रहा था. तब इस शो को डिजाइन किया गया. जो दूरदर्शन के लिए फायदे का सौदा साबित हुआ.
Hot Categories
Recent News
Daily Newsletter
Get all the top stories from Blogs to keep track.
RELATED POSTS
View all
PM मोदी ने दिल्ली में संक्रांति और लोहड़ी का त्योहार मनाया, देशवासियों को दीं शुभकामनाएं
January 13, 2025 | by Deshvidesh News
NEP को लागू नहीं करूंगा भले ही तमिलनाडु को 10 हजार करोड़ रुपये देने की पेशकश की जाए : स्टालिन
February 23, 2025 | by Deshvidesh News
बिहार में लोन रिकवरी करने गए बैंककर्मी पर आया दिल, पति को छोड़ हो गई फुर्र
February 13, 2025 | by Deshvidesh News