रस्सी से भी पतली दिखती है चोटी तो इस तेल में मिलाकर लगाएं बस 2 चीजें, बाल हो सकते हैं मोटे | Thin Hair Home Remedies
January 29, 2025 | by Deshvidesh News

Hair Growth Home Remedies: बाल जरूरत से ज्यादा पतले होने लगते हैं तो सिर पर बालों से ज्यादा स्कैल्प नजर आने लगती है. दिन पर दिन चोटी पतली होने लगती है तो साथ ही पतले बालों को स्टाइल करना भी बेहद मुश्किल होने लगता है. ऐसे में अगर आप भी हेयर थिनिंग (Hair Thinning) से परेशान हैं और चाहते हैं कि बाल मोटे और घने होने लगें तो यहां दिए घरेलू नुस्खे को आजमाकर देख सकते हैं. नारियल का तेल बालों की मोटाई को बढ़ाने में मददगार साबित हो सकता है. जानिए नारियल के तेल (Coconut Oil) में किस तरह मेथी और करी पत्तों को डालकर बालों पर लगाया जाए कि बालों की ग्रोथ भी बढ़े और बाल घने भी होने लगें.
फ्रिजी बाल दिखते हैं बेजान और खो गई है चमक, तो दूध में मिलाकर लगा लीजिए यह चीज
पतले बालों पर लगाएं नारियल तेल, मेथी और करी पत्ते | Apply Coconut Oil, Methi And Curry Leaves On Thin Hair
नारियल के तेल में फायदेमंद फैटी एसिड्स होते हैं जो बालों को मोटा और घना बनाने में मदद करते हैं. इस तेल में अगर मेथी (Fenugreek Seeds) और करी पत्तों को मिलाकर लगाया जाए तो बालों को घना बनने में मदद मिल सकती है. सबसे पहले कटोरी में नारियल का तेल डालकर आंच पर चढ़ा दें. इसमें गुच्छा भरकर करी पत्ते और एक चम्मच मेथी के दाने डालकर पका लें.
जब तेल अच्छे से पक जाए तो इसे ठंडा होने के लिए अलग रख दें. यह तेल बालों पर जब भी लगाना हो हल्का गर्म करें और फिर इसे सिर की जड़ों से सिरों तक लगाकर मालिश करें और एक से डेढ़ घंटे बाद सिर धोकर साफ कर लें.
मिलते हैं कई पोषक तत्व
मेथी के दानों में निकोटिनिक एसिड और प्रोटीन होता है. इससे बालों को मजबूती मिलती है, बाल पतले नहीं होते हैं, स्कैल्प पर होने वाला फॉलिकल डैमेज कम होता है और बालों की ग्रोथ बेहतर होती है. मेथी के दानों को अगर चाहें तो हेयर मास्क बनाकर भी लगा सकते हैं. हेयर मास्क बनाने के लिए मेथी के दाने रातभर भिगोकर रखें और इन दानों को पीसकर पेस्ट बना लें. इस पेस्ट बालों पर आधे से एक घंटे लगाकर रखने के बाद धोकर हटाया जा सकता है.
करी पत्तों (Curry Leaves) में विटामिन सी, विटामिन बी और कई एंटी-ऑक्सीडेंट्स पाए जाते हैं जो बालों के लिए फायदेमंद हैं. करी पत्तों से स्कैल्प पर ब्लड सर्कुलेशन बेहतर होता है. इससे स्कैल्प से लेकर बालों के सिरों तक को फायदा मिल जाता है. करी पत्तों से ना सिर्फ बाल बढ़ते हैं बल्कि बालों पर चमक भी आती है.
अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.
Hot Categories
Recent News
Daily Newsletter
Get all the top stories from Blogs to keep track.
RELATED POSTS
View all
Patna Encounter: 5 थानों की पुलिस, STF कमांडो का घेरा… पटना में ढाई घंटे धायं-धायं की पूरी इनसाइड स्टोरी
February 18, 2025 | by Deshvidesh News
मिलिए एक्ट्रेस अमृता राव की बहन से, एक्टिंग में आजमाया हाथ, साउथ की फिल्मों से लेकर टीवी पर किया नाम, अब करती हैं ये काम
February 23, 2025 | by Deshvidesh News
TV एक्टर अमन जायसवाल की एक्सिडेंट में मौत, बाइक को ट्रक ने मार दी थी टक्कर
January 18, 2025 | by Deshvidesh News