महाकुंभ LIVE: मौनी अमावस्या पर 10 करोड़ लगाएंगे आस्था की डुबकी, जानें कैसी है व्यवस्था
January 28, 2025 | by Deshvidesh News

Mauni Amavasya 2025: मौनी अमावस्या के दिन त्रिवेणी में 10 करोड़ श्रद्धालुओं के आस्था की डुबकी लगाने का अनुमान है. योगी प्रशासन ने महाकुंभ के इस अमृत स्नान के लिए खास तैयारियां की हैं. अखाड़े का स्नान लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र रहता है. मौनी अमावस्या पर सबसे पहले निर्वाणी अनि अखाड़ा स्नान करेगा और अंत में उदासीन परंपरा के तीनों अखाड़े स्नान करेंगे. महास्नान के लिए उमड़ने वाले श्रद्धालुओं के जनसैलाब को कोई असुविधा न हो इसके लिए पूरा मेला क्षेत्र नो-व्हीकल जोन घोषित कर दिया गया है. सभी श्रद्धालु पैदल संगम तक पहुंचेंगे. लगभग 12 किलोमीटर लंबा घाट एरिया तैयार हो गया है, जहां लोगों के स्नान की उत्तम व्यवस्था की गई है. लोगों को नियंत्रित करने के लिए जगह-जगह बैरिकेड्स लगाए जा रहे हैं. रेलवे ने भी खास तैयारियां की है, कई विशेष ट्रेनों का इंतजाम किया गया है. त्रिवेणी आने वाले वाहनों की पार्किंग के लिए 137 स्थालों पर व्यवस्था की गई है. बता दें कि अमृत स्नान में पहले सभी अखाड़ों के नागा साधु-संत स्नान करेंगे, उसके बाद आम लोगों को आस्था की डुबकी लगाने का अवसर मिलेगा.
महाकुंभ पर हर छोटी से छोटी जानकारी महाकवरेज में यहां देखें….
Mauni Amavasya Amrit Snan Mahakumbh Live:
RELATED POSTS
View all