महाकुंभ 2025: शनिवार सुबह 9 बजे तक 50 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालुओं ने लगाई आस्था की डुबकी
February 15, 2025 | by Deshvidesh News

महाकुंभ में आस्था की डुबकी लगाने के लिए हर दिन बड़ी संख्या में श्रद्धालु प्रयागराज पहुंच रहे हैं. 13 जनवरी से शुरू हुए महाकुंभ का आज 34वां दिन है. शनिवार सुबह 9 बजे तक 50 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालु संगम में आस्था की डुबकी लगा चुके हैं. सीएम योगी आदित्यनाथ के ऑफिस ने इसे लेकर खुशी जताई है. उन्होंने एक्स पर पोस्ट में कहा कि आध्यात्मिकता और भारतीयता के महोत्सव महाकुंभ 2025, प्रयागराज के जरिए संपूर्ण विश्व महान सनातन की आध्यात्मिक और सांस्कृतिक चेतना से दीप्त हो रहा है.
उन्होंने कहा कि मानवता के इस महोत्सव में 50 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालु त्रिवेणी में आस्था और विश्वास की डुबकी लगा चुके हैं, जो भारत की आध्यात्मिक और सांस्कृतिक एकता का परिचायक है.
आध्यात्मिकता और भारतीयता के महोत्सव महाकुम्भ-2025, प्रयागराज के माध्यम से संपूर्ण विश्व महान सनातन की आध्यात्मिक और सांस्कृतिक चेतना से दीप्त हो रहा है।
मानवता के इस महोत्सव में 50 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं द्वारा पावन त्रिवेणी में आस्था और विश्वास की डुबकी भारत की आध्यात्मिक और… https://t.co/reIe9tZg3J
— Yogi Adityanath Office (@myogioffice) February 15, 2025
सीएमओ की तरफ से आगे कहा गया है कि आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कुशल नेतृत्व में सुरक्षित, सुव्यवस्थित और भव्य महाकुंभ का संकल्प सिद्ध हो रहा है. इस सिद्धि के सूत्रधार सभी पूज्य साधु-संतों, कल्पवासियों और श्रद्धालुओं का अभिनंदन.
स्वामी अवधेशानंद गिरि महाराज ने कहा धन्यवाद
महाकुंभ में श्रद्धालुओं की संख्या 50 करोड़ पार होने पर जूना अखाड़े के प्रमुख आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी अवधेशानंद गिरि महाराज जी ने सीएम योगी आदित्यनाथ और सरकार को साधुवाद दिया है.
Hot Categories
Recent News
Daily Newsletter
Get all the top stories from Blogs to keep track.
RELATED POSTS
View all
50 की उम्र में भी दिखना हैं जवां तो डाइट में शामिल कर लें इस हरे फल का सूप, हर कोई पूछेगा जवानी का राज
January 13, 2025 | by Deshvidesh News
शरीर की चर्बी कम करने में बेहद फायदेमंद है ये फल, 34 की कमर को पिचकाकर 30 करने में मददगार
February 3, 2025 | by Deshvidesh News
जेलेंस्की ने रूस पर लगाया चेर्नोबिल परमाणु प्लांट पर हमले का आरोप, VIDEO भी शेयर किया
February 14, 2025 | by Deshvidesh News