महाकुंभ 2025: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह परिवार संग पहुंचे प्रयागराज, संगम तट पर लगाएंगे आस्था की डुबकी
January 27, 2025 | by Deshvidesh News

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह 27 जनवरी यानी कि आज महाकुंभ स्नान के लिए प्रयागराज पहुंच गए हैं. यहां पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने उनका स्वागत किया. बता दें कि वह अपने परिवार के साथ संगत तट पर आस्था की डुबकी लगाने के लिए पहुंचे हैं. इस दौरान उनके साथ यहां मंत्रीमंडल के मंत्री भी मौजूद रहे. इससे पहले अमित शाह ने कहा था कि धर्म नगरी प्रयागराज में एकता और अखंडता के इस महापर्व में वह संगम स्नान करने और संतजनों का आशीर्वाद लेने के लिए उत्सुक हैं. शाह ने सोशल मीडिया मंच एक्स पर एक पोस्ट में कहा, “महाकुंभ सनातन संस्कृति की अविरल धारा का अद्वितीय प्रतीक है. कुंभ समरसता पर आधारित हमारे सनातन जीवन-दर्शन को दर्शाता है.”
‘महाकुंभ’ सनातन संस्कृति की अविरल धारा का अद्वितीय प्रतीक है।
कुंभ समरसता पर आधारित हमारे सनातन जीवन-दर्शन को दर्शाता है। आज धर्म नगरी प्रयागराज में एकता और अखंडता के इस महापर्व में संगम स्नान करने और संतजनों का आशीर्वाद लेने के लिए उत्सुक हूँ।
— Amit Shah (@AmitShah) January 27, 2025
उन्होंने आगे कहा “आज धर्म नगरी प्रयागराज में एकता और अखंडता के इस महापर्व में संगम स्नान करने और संतजनों का आशीर्वाद लेने के लिए उत्सुक हूं.” अमित शाह सोमवार को प्रयागराज में महाकुंभ में स्नान करेंगे. गृह मंत्री के पुरी के शंकराचार्य और द्वारका के शंकराचार्य सहित कई संतों से मिलने की उम्मीद है.
बता दें कि महाकुंभ 13 जनवरी से शुरू हुआ है और 26 फरवरी तक चलेगा. (इनपुट भाषा से भी)
RELATED POSTS
View all