महाकुंभ से लौट कर बर्तन मांजती दिखी कत्थई आंखों वाली मोनालिसा, बताया घर में रह कर क्या करना है पसंद
January 27, 2025 | by Deshvidesh News

बहुत साल पहले डुप्लिकेट फिल्म के लिए जावेद अख्तर साहब ने एक गाना लिखा था जिसके बोल थे कत्थई आंखों वाली एक लड़की… ये गाना नब्बे के दशक में जमकर हिट हुआ. और, अब बरसों बाद एक बार फिर वही कत्थई आंखें पूरे सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोर रही हैं. कत्थई आंखों वाली ये लड़की है मोनालिसा. जिसकी झलक कुंभ में दिखी और पूरा सोशल मीडिया उसकी खूबसूरती का दीवाना हो गया. जिसका नतीजा ये हुआ कि मोनालिसा को अपना काम छोड़ कर घर लौटना पड़ा. घर वापसी के बाद अब मोनालिसा का एक नया वीडियो वायरल हुआ है. जिसमें वो बर्तन मांजती नजर आ रही हैं.
मोनालिसा ने धोए बर्तन
महाकुंभ से वापसी के बाद मोनालिसा खुद एक ब्लॉगर बन गई हैं. ये बात अलग है कि मोनालिसा के ब्लॉग पर खुद ब्लॉग की ही स्पेलिंग आप गलत लिखी हुई देख सकते हैं. सोशल मीडिया के टर्म्स से भले ही ठीक से वाकिफ न हों. पर, ये खूब जानती हैं कि वो अभी जो भी कर रही हैं वो लोगों को खूब पसंद आ रहा है. शायद इसलिए वो बर्तन धोते हुए वीडियो तक अपने यूट्यूब अकाउंट पर पोस्ट कर रही हैं. इस वीडियो में वो कहती हैं कि वो अभी बर्तन धोने जा रही हैं. इसके बाद वो बर्तनों से भरी एक टोकरी उठाती हैं. और पानी के सोर्स के पास उसे ले जाकर धोना शुरू कर देती हैं. इस वीडियो को एक ही दिन में चौदह लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं.
घर के काम करना है पसंद
इस वीडियो में मोनालिसा कहती हैं कि उन्हें घर के काम करना बहुत पसंद है. अगर आप भी मोनालिसा की कत्थई आंखों के फैन हैं तो आप यू ट्यूब पर उन्हें मोनालिसा भोसले 08 नाम के चैनल पर देख सकते हैं. इस चैनल को देखकर आपको ये अंदाजा हो जाएगा कि ये चैनल उन्हें महाकुंभ से मिली पॉपुलैरिटी के बाद ही बना है. इतने कम समय में इस चैनल पर मोनालिसा के 228 के सब्सक्राइबर हो चुके हैं.
Hot Categories
Recent News
Daily Newsletter
Get all the top stories from Blogs to keep track.
RELATED POSTS
View all
खेसारी लाल यादव का हार्डकोर एक्शन देखने के लिए हो जाइए तैयार, भोजपुरी फिल्म ‘डंस’ के ट्रेलर के आगे देवा भी लगेगा फीका!
February 2, 2025 | by Deshvidesh News
बिहार में मुनाफे की खेती क्यों नहीं है मखाना, बोर्ड बनाने से क्या वोटों की फसल भी लहलहाएगी
February 25, 2025 | by Deshvidesh News
1199 रुपए में मिल रहे हैं दमदार टोस्टर, कर दें ऑर्डर, लिमिटेड है ऑफर
February 3, 2025 | by Deshvidesh News