चट्टानों पर खेलता हुआ ये बच्चा है सुपरस्टार, 1000 करोड़ी फिल्म में कर रहे हैं काम, प्रियंका चोपड़ा से है कनेक्शन!
February 17, 2025 | by Deshvidesh News

साउथ के स्टार्स अपनी एक्टिंग के साथ फैन फॉलोइंग के लिए जाने जाते हैं. उनकी पॉपुलैरिटी इतनी ज्यादा है कि फैंस इनके लिए दीवाने रहते हैं. फिल्म की अनाउंसमेंट से लेकर उनके बर्थडे तक हर किसी पर धमाल होता है. ऐसे ही एक स्टार हैं जिनकी बचपन की एक क्यूट फोटो वायरल हो रही है. ये स्टार फोटो में इतने गोलू-मोलू लग रहे हैं कि आप उन्हें पहचान भी नहीं पाएंगे. हालांकि उनकी क्यूट स्माइल से आपको हिंट जरुर मिल सकती है. अभी भी नहीं पहचान पाए हैं कि ये स्टार कौन हैं, तो चलिए हम बता देते हैं.
कौन है ये स्टार?
अब सस्पेंस खत्म करते हुए आपको बता ही देते हैं ये स्टार कौन हैं. जिनकी ये क्यूट सी फोटो है वो कोई और नहीं बल्कि महेश बाबू हैं. महेश बाबू फोटो में अपने पिता और बड़े भाई के साथ नजर आ रहे हैं. एक फोटो जिसमें चट्टानों के बीच पंजा लड़ा रहे हैं वो उनके बड़े भाई रमेश हैं और दूसरी फोटो में वो अपने पापा और भाई दोनों के साथ मिलकर पोज दे रहे हैं. महेश बाबू इन फोटोज में थोड़े हेल्दी दिख रहे हैं, इस वजह से ज्यादा क्यूट भी लग रहे हैं.
फैंस हुए दीवाने
महेश बाबू की इस फोटो को पहचान पाना थोड़ा मुश्किल है. वो फोटो पर ढेर सारे कमेंट कर रहे हैं. एक ने लिखा- आपके बचपन की फोटो बहुत प्यारी है सर, लव यू हमेशा. एक ने लिखा- आप बहुत फैनटास्टिक लग रहे हैं. एक ने लिखा- सर आप तो बिल्कुल पहचान में नहीं आ रहे हैं.
वर्कफ्रंट की बात करें तो महेश बाबू जल्द ही एसएस राजामौली की SSMB29 में नजर आने वाले हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक इस फिल्म में प्रियंका चोपड़ा भी नजर आने वाली हैं. ये फिल्म बहुत ही तगड़े बजट में बन रही है. जिसे सुनकर हर कोई चौंक रहा है. रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म का बजट करीब 1000 करोड़ है. इसे सुनकर हर कोई चौंक जा रहा है. फिल्म को लेकर आए दिन अपडेट आते रहते हैं.
RELATED POSTS
View all