ये कैसी दरिंदगी! यूपी में गैंगरेप के बाद दलित महिला के काटे होंठ, तीन आरोपी गिरफ्तार
February 14, 2025 | by Deshvidesh News

उत्तर प्रदेश के सीतापुर में एक दलित महिला के साथ गैंगरेप का मामला सामने आया है. जानकारी के अनुसार सीतापुर के मानपुर इलाके में तीन दबंगों ने महिला के घर में घुसकर उसके साथ गैंगरेप किया. पीड़िता ने तुरंत इस मामले में पुलिस से मदद मांगी. पीड़िता ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाते हुए बताया कि किताबू, आरिफ और क़ादिर नाम के तीन लोगों ने उसके साथ गैंगरेप किया. एफआईआर के मुताबिक़ किताबू, आरिफ और क़ादिर ने पीड़िता के साथ गैंगरेप के बाद उसके होंठ काट दिए. वारदात के बाद तीनों आरोपी महिला को खून से लथपथ हालत में छोड़कर फरार हो गए.
आरोपियों को किया गिरफ्तार
महिला के रिश्तेदार की तहरीर पर पुलिस ने मुक़दमा लिखकर तीनों आरोपियों की गिरफ़्तारी कर ली है. फ़िलहाल तीनों आरोपियों से पूछताछ की जा रही है. मामला दो अलग-अलग समुदाय से जुड़ा होने के कारण पुलिस ने गांव में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी है.
RELATED POSTS
View all