महाकुंभ मेला क्षेत्र में एक बार फिर लगी आग, मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड और NDRF की टीम
February 17, 2025 | by Deshvidesh News

महाकुंभ मेले में एक बार फिर आग लगने की घटना सामने आई है. मेला के सेक्टर 8 में एक शिविर में आग लग गई, जिसमें कई टेंट जलकर स्वाहा हो गए. घटना में किसी की जान नहीं गई है, लेकिन आग की चपेट में आने से काफी नुकसान हुआ है. मौके पर फायरब्रिगेड और एनडीआरएफ की टीमें मौजूद हैं और आग पर काबू पा लिया गया है.

बताया जा रहा है कि यह आग कल्पवासियों द्वारा खाली किए गए तंबुओं में लगी थी. आग काफी बड़ी थी और तेजी से फैल रही थी, लेकिन समय रहते फायर ब्रिगेड और एनडीआरएफ की टीम ने आग पर काबू पा लिया.
?#BREAKING| महाकुंभ में फिर लगी आग, कुछ टेंट आग की चपेट में आए #Mahakumbh | #MahakumbhFire | @PallavMishra11 | @bahugunasushil pic.twitter.com/H8KBcb6n1Y
— NDTV India (@ndtvindia) February 17, 2025
आग की चपेट में आने से कवि मानस मंडल के तीन टेंट और उपभोक्ता संरक्षण समिति के दो से तीन टेंट जलकर राख हो गए. हालांकि, घटना के समय टेंट में कोई मौजूद नहीं था, लेकिन वहां रखा सारा सामान जलकर राख हो गया. इस घटना में कोई जनहानि नहीं हुई और मौके की स्थिति सामान्य कर ली गई है. यह महाकुंभ में एक महीने में पांचवीं आग की घटना है.
इससे पहले महाकुंभ मेले के सेक्टर-19 में एक शिविर के पुआल में लगी आग गैस सिलेंडर फटने की वजह से तेजी से फैली और आग की चपेट में आने से करीब 18 शिविर जलकर खाक हो गए थे.
महाकुंभ आग : पहले भी लग चुकी है आग
- 19 जनवरी को गीता प्रेस के शिविर में आग लगी थीं.
- 30 जनवरी को सेक्टर 22 में लगी आग
- 7 फरवरी को सेक्टर में आग लगी
- 15 फरवरी को सेक्टर 18 में आग लगी
- 17 फरवरी को सेक्टर 8 में दो जगह लगी आग
- सेक्टर 18 के बजरंगदास मार्ग पर आग लगी थी.
Hot Categories
Recent News
Daily Newsletter
Get all the top stories from Blogs to keep track.
RELATED POSTS
View all
आईएमडीबी की इस लिस्ट में स्काई फोर्स से आगे निकली बैडएस रवि कुमार, चेक करें पूरे लिस्ट
January 23, 2025 | by Deshvidesh News
बीटिंग रिट्रीट समारोह, स्वतंत्रता दिवस परेड देखने के लिए कहां मिलेगा टिकट, जानें कैसे करे रजिस्ट्रेशन
January 24, 2025 | by Deshvidesh News
खरीदना है सस्ता और टिकाऊ कोर्सेट शेपवियर, तो Myntra की ये डील आपके लिए है
January 13, 2025 | by Deshvidesh News