महाकुंभ में 100 से अधिक महिलाओं को जूना अखाड़ा में नागा की दीक्षा दी गई
January 20, 2025 | by Deshvidesh News

सनातन धर्म की रक्षा के लिए नारी शक्ति भी किसी तरह से पीछे नहीं है. रविवार को 100 से अधिक महिलाओं को जूना अखाड़ा में नागा दीक्षा दी गई जिसमें तीन विदेशी महिलाएं भी शामिल हैं. जूना अखाड़ा की महिला संत दिव्या गिरि ने बताया कि रविवार को उनके अखाड़े में 100 से अधिक महिलाओं को नागा संन्यासिन के तौर पर दीक्षा दी गई. इस दीक्षा के लिए पंजीकरण जारी है और प्रथम चरण में 102 महिलाओं को नागा दीक्षा दी गई. उन्होंने बताया कि 12 वर्षों की सेवा और उनके गुरु के प्रति के समर्पण को देखने के बाद इन महिलाओं को अवधूतनी बनाया गया. अवधूतनी का समूह गंगा के तट पर पहुंचा जहां उनका मुंडन कराया गया.
गंगा स्नान के बाद उन्हें कमंडल, गंगा जल और दंड दिया गया. अंतिम दीक्षा आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी अवधेशानंद गिरि द्वारा दी जाएगी. महाकुंभ में विदेशी महिलाओं ने भी नागा संन्यासी दीक्षा में हिस्सा लिया और अब वे जूना अखाड़ा की सदस्य हैं. तीन विदेशी महिलाओं को नागा संन्यासिन के तौर पर दीक्षा दी गई. इनमें इटली से बांकिया मरियम को शिवानी भारती, फ्रांस की वेक्वेन मैरी को कामाख्या गिरि और नेपाल की मोक्षिता रानी को मोक्षिता गिरी नाम दिया गया.
Hot Categories
Recent News
Daily Newsletter
Get all the top stories from Blogs to keep track.
RELATED POSTS
View all
दूसरी बार मां बनने वाली हैं दृष्यम 2 की एक्ट्रेस? वेलेंटाइन डे पर पोस्ट के साथ लिखी ऐसी बात कि मिल रही बधाईयां
February 16, 2025 | by Deshvidesh News
NEET 2025 परीक्षा पेन और पेपर मोड में सिंगल शिफ्ट में होगी, Latest Updates
January 17, 2025 | by Deshvidesh News
बेटे की शादी पर गौतम अदाणी के 10 हजार करोड़ रुपये के दान की जमकर हो रही है तारीफ
February 8, 2025 | by Deshvidesh News