Desh Videsh News – Breaking News, Politics, Business & Sports Updates

दीपिका पादकोण या रेखा, बेटी दुआ की मां बनने के बाद पहली बार रैंप पर दिखीं एक्ट्रेस तो फैंस ने कर दी तुलना, बोले- 5 मिनट लग गए… 

January 26, 2025 | by Deshvidesh News

दीपिका पादकोण या रेखा, बेटी दुआ की मां बनने के बाद पहली बार रैंप पर दिखीं एक्ट्रेस तो फैंस ने कर दी तुलना, बोले- 5 मिनट लग गए…

दीपिका पादकोण बॉलीवुड की सुपरस्टार्स में गिनी जाती हैं, जो फिल्मों में तो अपनी एक्टिंग से ध्यान खींचती हैं. लेकिन शोज में अपने लुक से फैंस को दीवाना बना देती हैं. हाल ही में एक्ट्रेस बेटी दुआ की मां बनने के बाद सब्यसाची के 25वीं एनिवर्सरी शो में रैंप पर उतरीं. इस दौरान उनका लुक चर्चा का विषय बन गया. इतना ही नहीं सामने आए वीडियो को फैन पेज द्वारा शेयर करने के बाद से ही फैंस उनकी तुलना एवरग्रीन सुपरस्टार रेखा से करने लगे हैं. वहीं कह रहे हैं कि उनके लुक में उन्हें रेखा की झलक दिख रही है. 

फैनपेज द्वारा शेयर किए गए वीडियो में मोनोक्रोमैटिक वाइट टेलर्ड पैंट, टॉप और ट्रेंच कोट के साथ दीपिका ने नेकलेस और रुबी और हीरे का चोकर और क्रॉस पेंडेंट पहना था. वहीं एक हैडबैंड लगाया हुआ था. इस लुक को देखते ही फैंस ने उन्हें अल्टीमेट क्वीन, मदरहुद की मदर, आइकॉनिक का टैग दे दिया. इतना ही नहीं कुछ लोगों ने उनके लुक को देख उन्हें रेखा से तुलना करनी शुरू कर दी हैं. 

सुपरस्टार रेखा जो अक्सर एयरपोर्ट और पार्टी में इस तरह के लुक में स्पॉट की गई हैं. ऐसे ही लुक में दीपिका पादकोण को देख फैंस ने कमेंट सेक्शन में अपना रिएक्शन देना शुरू कर दिया. एक यूजर ने लिखा, मैं उनका सबसे बड़ा फैन हूं. लेकिन मुझे 5 मिनट लगे उन्हें पहचानने में कि वह दीपिका है या नहीं. दूसरे यूजर ने लिखा, मैंने सोचा वह रेखा हैं. तीसरे यूजर ने लिखा, दीपिका पादकोण रेखाफाइट हैं ऑफिशियली. 

 

RELATED POSTS

View all

view all
WhatsApp