Emergency Box Office Collection Day 5: पांचवें दिन ताश के पत्ते की तरह ढेर हुई कंगना की फिल्म, कमाए बस इतने लाख
January 22, 2025 | by Deshvidesh News

Emergency Box Office Collection Day 5: कंगना रनौत की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘इमरजेंसी’ बॉक्स ऑफिस पर धीमी गति से आगे बढ़ रही है. यह फिल्म 17 जनवरी 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. इमरजेंसी भारत में 1975 में लगे आपातकाल की ऐतिहासिक घटनाओं पर आधारित है. इसमें कंगना रनौत ने भारत की पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का किरदार निभाया है. आपको बता दें कि फिल्म ने अपनी रिलीज के पहले दिन करीब 2.5 करोड़ रुपए की ओपनिंग की थी. दूसरे और तीसरे दिन वीकेंड पर इसका कलेक्शन थोड़ा बढ़ा और फिल्म ने लगभग 3.6 करोड़ और 4.25 करोड़ रुपए की कमाई की. हालांकि, चौथे दिन यानी सोमवार को फिल्म की कमाई में गिरावट दर्ज की गई और इसने सिर्फ 1.05 करोड़ रुपए का बिजनेस किया.
कंगना की इमरजेंसी की पांचवें दिन कितनी हुई कमाई?
पांचवें दिन, यानी 21 जनवरी 2025 को फिल्म इमरजेंसी ने लगभग 81 लाख रुपए का कलेक्शन किया. इस तरह फिल्म की कुल कमाई अब तक करीब 12.21 करोड़ रुपए हो चुकी है. फिल्म का बजट लगभग 60 करोड़ बताया जा रहा है. हालांकि, वर्तमान प्रदर्शन को देखते हुए फिल्म का बजट निकाल पाना मुश्किल नजर आ रहा है. आलोचकों और दर्शकों से मिली-जुली प्रतिक्रिया के कारण फिल्म की कमाई पर असर पड़ा है.
आजाद से मिल रही कड़ी टक्कर
इमरजेंसी के साथ-साथ रिलीज हुई फिल्म आजाद से इसे कड़ी टक्कर मिली, लेकिन दोनों ही फिल्मों का प्रदर्शन उम्मीद से कम रहा. फिल्म को वीकेंड पर अच्छा रिस्पॉन्स मिला था, लेकिन सप्ताह के दिनों में इसकी रफ्तार धीमी हो गई है. यदि आने वाले दिनों में फिल्म को दर्शकों का समर्थन नहीं मिला, तो इसका बॉक्स ऑफिस पर टिक पाना मुश्किल हो सकता है.
Hot Categories
Recent News
Daily Newsletter
Get all the top stories from Blogs to keep track.
RELATED POSTS
View all
1 साल का हुआ विक्रांत मैसी का बेटा, पहली बाद दिखाया चेहरा, लोग बोले- पापा की कार्बन कॉपी
February 10, 2025 | by Deshvidesh News
जोड़ों में रहता है दर्द तो न्यूट्रिशनिस्ट का बताया अचार बनाकर खा सकते हैं आप भी, दिक्कत दूर हो जाती है
January 30, 2025 | by Deshvidesh News
धारावी पुनर्विकास परियोजना की ऐतिहासिक उपलब्धि: 53,000 घरों का डोर-टू-डोर सर्वेक्षण हुआ पूरा
February 27, 2025 | by Deshvidesh News