Desh Videsh News – Breaking News, Politics, Business & Sports Updates

महाकुंभ में मौनी अमावस्या पर भारी भीड़ से भगदड़ जैसी स्थिति, कुछ महिलाएं घायल, संतों ने स्नान टाला 

January 29, 2025 | by Deshvidesh News

महाकुंभ में मौनी अमावस्या पर भारी भीड़ से भगदड़ जैसी स्थिति, कुछ महिलाएं घायल, संतों ने स्नान टाला

प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ में बड़ा हादसा हुआ है. बुधवार को मौनी अमावस्या पर अमृत स्नान (Mahakumbh Mauni Amavsya Amrat Snan) के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु उमड़ पड़े, जिस वजह से संगम घाट पर भगदड़ ( Mahakumbh Stampede) जैसे हालात पैदा हो गए. इस हादसे में कई श्रद्धालुओं के घायल होने की आशंका जताई जा रही है. घायलों को ग्रीन कॉरिडोर बनाकर एंबुलेंस के जरिए अस्पताल पहुंचाया गया है. इस हादसे को देखते हुए सभी 13 अखाड़ों ने आज का अपना अमृत स्नान फिलहाल रोक दिया है. अखाड़ों के साधु-संत अपने शिविरों को वापस लौट गए हैं. उनका मानना है कि ऐसे हालात में अगर वह स्नान के लिए पहुंचे तो व्यवस्था को दुरुस्त रख पाना मुश्किल हो जाएगा. सभी अखाड़ों ने सामूहिक रूप से जनहित में ये फैसला लिया है.

(महाकुंभ में भगदड़ जैसे हालात)

(महाकुंभ में भगदड़ जैसे हालात)

अखाड़ा परिषद के महामंत्री और जूना अखाड़े के संरक्षक महंत हरि गिरि ने भगदड़ जैसी स्थिति होने के बाद श्रद्धालुओं से अपील की है कि लोग जहां भी है वहीं गंगा में स्नान करके अपने घर लौट जाएं और पुण्य का लाभ लें.

अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष  रविन्द्रपुरी जी महाराज ने कहा कि हम सभी 13 अखाड़े स्नान नहीं करेंगे क्योंकि जिस तरीके से आज जो घटना हुई है वह बहुत दुखद घटना है. इसलिए हम लोग मौनी अमावस्या का स्नान नहीं करने का फैसला लिया है अब हम लोग बसंत पंचमी का अमृत स्नान करेंगे.

महाकुंभ में भगदड़ जैसी स्थिति पर 10 बड़े अपडेट

  • महाकुंभ में मौनी अमावस्या पर भारी भीड़ से देर रात भगदड़ जैसी स्थिति हो गई 
  •  ज़्यादा भीड़ की वजह से कुछ महिलाएं दम घुटने की वजह से बेहोश हो गईं
  •  त्रिवेणी पर कुछ महिलाएं घायल हो गईं, तुरंत रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया
  • घायल महिलाओं को ग्रीन कॉरिडोर बनाकर अस्पताल में भर्ती करवाया गया 
  • अपार भीड़ को देखते हुए 13 अखाड़ों के शाही-संतों ने अमृत स्नान को टाला
  • पीएम मोदी ने यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ से बात कर हालात का जायजा लिया
  • घायलों को सेक्टर 2 में बने 100 बेड के केंद्रीय अस्पताल में ले जाया गया
  • गंभीर घायलों को बेली अस्पताल और कालवीन भेजा गया
  • अति गंभीर को स्वरुप रानी मेडिकल कॉलेज भेजा गया
  • कई लोगों के परिजन गायब हो गए, वह परिजनों की तलाश में केंद्रीय अस्पताल पहुंचे

 पीएम मोदी ने CM योगी को दिया मदद का भरोसा

 महाकुंभ में भगदड़ की स्थिति पैदा होने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सीएम योगी आदित्यनाथ से फोन पर बात की है और पीड़ितों की मदद के आदेश दिए हैं. अधिकारियों के मुताबिक, अत्यधिक भीड़ के कारण यह भगदड़ हुई है. संगम घाट पर भीड़ के पहुंचने से अफरातफरी मच गई. हालात सामान्य होने पर अखाड़ा परिषद स्नान को लेकर अपना फैसला लेगा. मौनी अमावस्या का अमृत स्नान रात को 9.30 बजे तक है, तो अखाड़ा परिषद स्थिति सामान्य होने के बाद ही अमृत स्नान के बारे में कोई भी फैसला लेगा. 

मौनी अमावस्या पर संगम घाट पर भगदड़ जैसे हालात

संगम से लगभग एक किलोमीटर दूर मेला क्षेत्र में ज़्यादा भीड़ होने की वजह से कुछ महिलाएं दम घुटने की वजह से बेहोश हो गई हैं. बेहोश होने की वजह से वे भीड़ के बीच गिर गईं. उनके गिरने की वजह से भगदड़ जैसी स्थिति बन गई. घटना के तुरंत बाद, एंबुलेंस को तुरंत मौके पर भेजा गया और प्रभावित श्रद्धालुओं को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया. करीब 25-30 महिलाओं को मेला क्षेत्र में बने केंद्रीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इस घटना की वजह से अमृत स्नान शुरू होने में थोड़ी देर हो रही है. यूपी सरकार की तरफ़ से बताया गया है कि भारी भीड़ की वजह से अखाड़ों का अमृत स्नान देर से शुरू होगा. 

Latest and Breaking News on NDTV

घायल श्रद्धालु अस्पताल में भर्ती

सभी घायलों को सेक्टर 2 में बने 100 बेड वाले केंद्रीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घायल मरीजों की कंडीशन के मुताबिक उनको शहर के सरकारी अस्पताल में रेफेर किया जा रहा है. गंभीर घायलों को बेली अस्पताल और कालवीन भेजा गया है. अति गंभीरों को स्वरूप रानी मेडिकल कॉलेज भेजा गया है. भगदड़ जैसी स्थिति की वजह से कई लोगों के परिजन गायब हो गए हैं. वह अपने परिजनों की तलाश में केंद्रीय अस्पताल पहुंच रहे हैं.

(महाकुंभ में भगदड़ जैसी स्थिति)

(महाकुंभ में भगदड़ जैसी स्थिति)

महाकुंभ: मौनी अमावस्या का अमृत स्नान 

मौनी अमावस्या पर अमृत स्नान महाकुंभ का सबसे महत्वपूर्ण अनुष्ठान माना जाता है. इस अवसर पर करीब 10 लाख श्रद्धालुओं के प्रयागराज पहुंचकर त्रिवेणी में स्नान की उम्मीद जताई जा रही है. लेकिन स्नान शुरू होते ही वहां भगदड़ की स्थिति पैदा हो गई.

 

RELATED POSTS

View all

view all
WhatsApp