महाकुंभ में महाप्रसाद वितरण: अदाणी ग्रुप और इस्कॉन के सेवा भाव की दिल खोलकर प्रशंसा कर रहे श्रद्धालु
January 19, 2025 | by Deshvidesh News

Mahakumbh 2025: प्रयागराज में महाकुंभ मेले में अदाणी ग्रुप अंतरराष्ट्रीय कृष्णभावनामृत संघ, यानी इंटरनेशनल सोसायटी फॉर कृष्णा कांशियसनेस (ISKCON) के साथ मिलकर श्रद्धालुओं और धार्मिक पर्यटकों को महाप्रसाद का वितरण कर रहा है. महाकुंभ मेले के सेक्टर-19 में 40 स्थानों पर महाप्रसाद वितरण की व्यवस्था की गई है. इस महाप्रसाद के रूप में श्रद्धालुओं को नि:शुल्क भोजन उपलब्ध कराया जा रहा है. बहुत बड़े स्तर पर की जा रही इस सेवा की कुंभ मेले में काफी चर्चा है. श्रद्धालु अदाणी ग्रुप और इस्कॉन के सेवा भाव की दिल खोलकर प्रशंसा कर रहे हैं.
“अदाणी जी को शिविर लगाकर इस तरह की सहायता करने के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद…” : महाकुंभ में पहुंचे श्रद्धालु#AdaniGroup | #MahaKumbh2025 pic.twitter.com/LXS958uSOD
— NDTV India (@ndtvindia) January 19, 2025
एक श्रद्धालु महिला ने कहा कि, ”अदाणी जी ने हम लोगों को सहायता की है कुंभ मेले में इस्कॉन का इतना सुंदर शिविर बनाने के लिए. श्रद्धालुओं को भोजन वगैरह की सहायता की जा रही है. इससे लोगों में खुशी की लहर दौड़ी हुई है. वे श्रद्धालु जिनके पास कुछ नहीं है वे यहां पर आकर एक अपनापन, घर जैसा महसूस कर रहे हैं. अदाणी जी को बहुत-बहुत धन्यवाद. यह एक बहुत सुनहरा अवसर है जिसमें वे लोगों की सेवा कर रहे हैं. बहुत अच्छा महसूस हो रहा है कि कोई अपना है जो इतना सोच सकता है दूसरों के बारे में. इससे बहुत खुशी मिली है.”
अदाणी ग्रुप गीता प्रेस के साथ मिलकर महाकुंभ में कर रहा आरती संग्रह का वितरण #AdaniGroup | #Mahakumbh pic.twitter.com/c0seXsUvsq
— NDTV India (@ndtvindia) January 19, 2025
महाप्रसाद वितरण स्थलों पर हर दिन करीब एक लाख श्रद्धालु प्रसाद ग्रहण कर रहे हैं. असहाय, दिव्यांग, बुजुर्ग और छोटे बच्चों वाली माताओं के लिए मुफ्त गोल्फ कार्ट सेवा भी उपलब्ध कराई गई है. इससे श्रद्धालुओं को त्रिवेणी स्नान और धार्मिक अनुष्ठानों में शामिल होने में आसानी हो रही है.

अदाणी ग्रुप जहां इस्कॉन के साथ महाप्रसाद वितरण की सेवा कर रहा है वहीं गीता प्रेस के साथ मिलकर लोगों को नि:शुल्क आरती संग्रह का वितरण कर रहा है. देश के अग्रणी उद्योगपति गौतम अदाणी 101 साल पुराने संगठन गीता प्रेस के साथ मिलकर सेवा कर रहे हैं.

गीता प्रेस दुनिया भर में हिंदू धर्म से जुड़े साहित्य का प्रकाशन और प्रचार-प्रसार करने वाला सबसे बड़ा संगठन है. गीता प्रेस और अदाणी समूह मिलकर श्रृद्धालुओं को आरती संग्रह उपहार स्वरूप दे रहे हैं. इस आरती संग्रह का वितरण महाकुंभ मेला क्षेत्र में अलग-अलग जगहों पर वैन और स्टॉल लगाकर किया जा रहा है. मेला क्षेत्र में 10 मोबाइल वैन आरती संग्रह वितरण के काम में लगी हैं.

गीता प्रेस के साथ आरती संग्रह वितरण की शुरुआत के साथ ही अदाणी समूह के अध्यक्ष गौतम अदाणी ने भारतीय आध्यात्मिकता के प्रचार-प्रसार का संकल्प लिया है. इस सांस्कृतिक यात्रा में इस संकल्प के तहत आरती संग्रह की 1 करोड़ प्रतियां बांटने का लक्ष्य रखा गया है.

इस आरती संग्रह में देवी-देवताओं की 102 आरतियां शामिल हैं. इसमें वैदिक आरतियां, गणेश, ब्रह्मा, विष्णु, महेश, लक्ष्मी-नारायण, दशावतार, श्रीराम, कृष्ण, दुर्गा आदि की आरती शामिल है. गीताप्रेस तीन प्रकार की आरती संग्रह पुस्तकें प्रकाशित करता है.

आरती संग्रह वितरण स्थलों पर लोगों की भारी भीड़ उमड़ रही है. कुंभ मेले में आए लोग आरती संग्रह का उपहार पाकर प्रसन्न नजर आ रहे हैं.
Hot Categories
Recent News
Daily Newsletter
Get all the top stories from Blogs to keep track.
RELATED POSTS
View all
सैफ अली खान मामले का आरोपी था कुश्ती का खिलाड़ी, पूछताछ में पुलिस के सामने खोले कई राज
January 20, 2025 | by Deshvidesh News
दिल्ली-NCR में बारिश से बदला मौसम; कंपकंपाने वाली ठंड, आज भी बूंदाबांदी का अलर्ट
January 12, 2025 | by Deshvidesh News
‘मेरे पुराने दोस्त…’, मोदी का हाथ पकड़कर बोले ट्रंप व्हाइट हाउस में इनका होना सम्मान की बात
February 14, 2025 | by Deshvidesh News