महाकुंभ में मची भगदड़ पर राहुल, अखिलेश, केजरीवाल ने उठाए योगी सरकार पर सवाल, जानें क्या कहा
January 29, 2025 | by Deshvidesh News

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में दुनिया का सबसे बड़ा धार्मिक समागम यानी कि महाकुंभ मेला (Mahakumbh Stampede) चल रहा है. आज मौनी अमावस्या का अमृत स्नान था, लेकिन तड़के वहां भगदड़ मच गई और अमृत स्नान को रोक दिया गया. वहीं कई श्रद्धालुओं के घायल होने की खबर सामने आई है, जिसके बाद विपक्ष योगी सरकार पर हमलावर है. महाकुंभ मेला क्षेत्र में मची भगदड़ पर समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव, बहुजन समाज पार्टी प्रमुख मायावती और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने दुख तो जताया साथ ही योगी सरकार पर सवाल भी उठा दिए.
ये भी पढ़ें- सीएम योगी से की संतों ने बात, परंपरा के मुताबिक ही आज होगा अखाड़ों का स्नान | Live Update
महाकुंभ में हुई भगदड़ पर राहुल गांधी ने जताया दुख
प्रयागराज महाकुंभ में हुई घटना पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भी दुख जताया है. उन्होंने शोकाकुल परिवारों के प्रति अपनी गहरी संवेदनाएं व्यक्त की और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की. उन्होंने व्यवस्था के लिए सरकार पर सवाल उठाते हुए कहा कि अभी महाकुंभ का काफी समय बचा हुआ है, कई और महास्नान होने हैं. आज जैसी दुखद घटना आगे न हो इसके लिए सरकार को व्यवस्था में सुधार करना चाहिए.
अखिलेश यादव की योगी सरकार से मांग
अखिलेश यादव ने अपने सोशल मीडिया एक्स हैंडल पर पोस्ट कर कहा कि महाकुंभ में अव्यवस्थाजन्य हादसे में श्रद्धालुओं के हताहत होने की खबर बहुत ही दुखद है. उन्होंने सरकार से गंभीर रूप से घायलों को एयर एंबुलेंस की मदद से पास के अच्छे अस्पतालों तक पहुंचाकर तुरंत इलाज की व्यवस्था किए जाने की अपील की. इसके साथ ही बिछड़े हुए लोगों को उनके अपनों से मिलाने की भी मांग की.
महाकुंभ में आए संत समाज और श्रद्धालुओं में व्यवस्था के प्रति पुनर्विश्वास जगाने के लिए ये आवश्यक है कि उप्र शासन-प्रशासन के स्थान पर महाकुंभ का प्रशासन और प्रबंधन तत्काल सेना को सौंप देना चाहिए।
‘विश्वस्तरीय व्यवस्था’ करने के प्रचार करते हुए दावों की सच्चाई अब जब सबके सामने आ…
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) January 29, 2025
वहीं, बहुजन समाज पार्टी प्रमुख मायावती ने प्रयागराज में भगदड़ की घटना पर दुख जताया. उन्होंने श्रद्धालुओं की जान जाने और घायल होने को बहुत ही दुखद और चिंतनीय बताया.
प्रयागराज की संगम स्थली पर, महाकुम्भ में हुई भगदड़ में, जिन भी श्रद्धालुओं ने अपनी जान गवाई है व घायल हुये है। यह घटना अति-दुःखद व चिन्तनीय। ऐसे समय में कुदरत पीडि़तों कोे इस दुःख को सहन करने की शक्ति दे, पार्टी की यही कामना।
— Mayawati (@Mayawati) January 29, 2025
दिल्ली के पूर्व सीएम और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने भी प्रयागराज में मची भगदड़ की घटना पर दुख जताया. उन्होंने सभी श्रद्धालुओं से धैर्य बनाए रखने और सावधानी बरतने के साथ ही प्रशासन के निर्देशों का पालन करने की अपील की.
महाकुंभ में हुई भगदड़ की घटना बेहद दुखद है। इस हादसे में जान गंवाने वाले श्रद्धालुओं की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करता हूँ। ईश्वर उनके परिवारों को यह अपार दुःख सहने की शक्ति दें।
सभी श्रद्धालुओं से विनम्र अपील है कि धैर्य बनाए रखें और सावधानी बरतें। प्रशासन के निर्देशों…
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) January 29, 2025
खरगे ने उठाए व्यवस्था पर सवाल
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने महाकुंभ के दौरान हुई घटना पर दुख जताया. उन्होंने श्रद्धालुओं के परिजनों के प्रति गहरी संवेदनाएं और घायलों के जल्द ठीक होने की कामना की. इसके साथ ही सरकार की व्यवस्था पर भी सवाल खड़े किए.
Hot Categories
Recent News
Daily Newsletter
Get all the top stories from Blogs to keep track.
RELATED POSTS
View all
Delhi Election Result: दिल्ली में एक बार फिर चारों खाने चित हुई कांग्रेस, जानें उसे मिला क्या है
February 8, 2025 | by Deshvidesh News
दिल्ली की हार ने क्या INDIA गठबंधन की बढ़ाई मुश्किलें? BJP प्रवक्ता ने खोलकर रख दी कांग्रेस-AAP की ‘पोल’
February 10, 2025 | by Deshvidesh News
“दिल्ली में कम हुए हैं अपराध”, दिल्ली पुलिस ने आंकड़ों से क्या AAP के दावों की खुली पोल?
January 11, 2025 | by Deshvidesh News