Desh Videsh News – Breaking News, Politics, Business & Sports Updates

शाहरुख खान ने आईफा अवॉर्ड्स 2025 को राजस्थानी में होस्ट करने के कार्तिक आर्यन को दिए टिप्स! वीडियो हुआ वायरल 

January 25, 2025 | by Deshvidesh News

शाहरुख खान ने आईफा अवॉर्ड्स 2025 को राजस्थानी में होस्ट करने के कार्तिक आर्यन को दिए टिप्स! वीडियो हुआ वायरल

IIFA अवार्ड्स के 25वें संस्करण की प्रेस कॉन्फ्रेंस में शाहरुख खान, कार्तिक आर्यन और नौरा फतेही नजर आए, जिसकी झलक शो के ऑफिशियल इंस्टाग्राम पेज पर देखने को मिली है. जो लोग नहीं जानते उन्हें बता दें कि जयपुर, राजस्थान में होने वाले इस ग्रैंड इवेंट को कार्तिक आर्यन होस्ट करते हुए नजर आएं. इसके चलते शाहरुख खान ने भूल भुलैया 3 एक्टर कुछ होस्टिंग टिप्स शेयर किए और बताया कि उन्हें राजस्थानी स्टाइल में कैसे होस्ट करना चाहिए. वीडियो देख फैंस की भी हंसी छूटती हुई दिख रही है. वहीं पोस्ट सोशल मीडिया पर खूब वायरल होता दिख रहा है. 

सुपरस्टार ने कार्तिक आर्यन को होस्टिंग टिप्स देते हुए कहा, कार्तिक 25वां साल होस्ट करने वाला है. बस मैं उन्हें जिम्मेदारी सौंप सकता हूं. इसको मैं सिखा देता हूं कि जयपुर में शुरूआत कैसे करनी है. तो तुम्हें पधारो म्हारे आईफा से शुरु करना है. 

 

RELATED POSTS

View all

view all
WhatsApp