Stock Market Today: शेयर बाजार में जारी गिरावट के बावजूद अदाणी एंटरप्राइजेज 4% तक उछला
February 11, 2025 | by Deshvidesh News

Share Market Opening: भारतीय शेयर बाजार ने आज 11 फरवरी 2025 (Stock Market Today) को हल्की बढ़त के साथ शुरुआत की. BSE Sensex और Nifty 50 में आज मामूली तेजी देखने को मिली थी , लेकिन इसके बाद बाजार में बिकवाली हावी हो गई.
शेयर बाजार में शुरुआती कारोबार में गिरावट देखी गई है. सुबह 9 बजकर 30 मिनट के करीब बीएसई सेंसेक्स 205.00 अंक यानी 0.27% गिरकर 77,106.80 के स्तर पर कारोबार कर रहा है. वहीं, निफ्टी 50 भी 73.00 अंक यानी 0.31% गिरकर 23,308.60 के स्तर पर पहुंच गया है.
इससे पहले सुबह 9:11 बजे सेंसेक्स 77,384.98 अंक पर था, जो 73.18 अंक (0.095%) की बढ़त पर खुला था. वहीं, Nifty 50 भी 23,383.55 अंक पर था, जो सिर्फ 1.95 अंक (0.0083%) ऊपर था.
अदाणी एंटरप्राइजेज 3% उछला
अदाणी ग्रुप के कई शेयर आज हरे निशान पर खुले हैं. शुरुआती कारोबार में फ्लैगशिप कंपनी अदाणी एंटरप्राइजेज 4 फीसदी और अदाणी ग्रीन एनर्जी 3 फीसदी से ज्यादा बढ़त के साथ ट्रेड कर रहे थे.
चार दिन की गिरावट से निवेशकों को हुआ भारी नुकसान
पिछले चार कारोबारी सत्रों में बाजार में लगातार गिरावट देखी गई थी, जिससे निवेशकों को 7.68 लाख करोड़ रुपये का नुकसान हुआ. इस दौरान सेंसेक्स 1,272.01 अंक (1.61%) गिरा, जिससे बाजार में दबाव बना रहा.
कल, यानी 10 फरवरी 2025, को सेंसेक्स 548.39 अंक (0.70%) गिरकर 77,311.80 अंक पर बंद हुआ था, जो एक सप्ताह का निचला स्तर था.
Hot Categories
Recent News
Daily Newsletter
Get all the top stories from Blogs to keep track.
RELATED POSTS
View all
Kid’s Lunchbox Recipe: सुबह टाइम है कम और बनाना है बच्चे के लिए हेल्दी लंच तो नोट कर लें पोषक तत्वों से भरपूर ये रेसिपी
February 13, 2025 | by Deshvidesh News
अदाणी टोटल गैस की ऑपरेशनल आय तीसरी तिमाही में 12% बढ़ी
January 27, 2025 | by Deshvidesh News
Stock Market Today: मोदी-ट्रंप की मुलाकात से बाजार में जोश, सेंसेक्स-निफ्टी में जबरदस्त उछाल
February 14, 2025 | by Deshvidesh News