महाकुंभ में गंगा जल कितना शुद्ध? यूपी सरकार का जवाब जानकर हो जाएंगे हैरान
February 21, 2025 | by Deshvidesh News

उत्तर प्रदेश सरकार ने बृहस्पतिवार को एक वैज्ञानिक के हवाले से महाकुंभ में गंगा जल की शुद्धता के बारे में ‘संदेह को दूर’ करने का प्रयास किया और कहा कि नदी का पानी ‘क्षारीय जल की तरह’ शुद्ध है. उत्तर प्रदेश सरकार के आंकड़ों के अनुसार, 13 जनवरी से प्रयागराज में जारी महाकुंभ में अब तक 58 करोड़ से अधिक लोगों ने गंगा, यमुना और सरस्वती के संगम त्रिवेणी संगम के जल में डुबकी लगाई है. उत्तर प्रदेश सरकार की तरफ से कहा गया, ‘प्रसिद्ध वैज्ञानिक पद्मश्री डॉ. अजय कुमार सोनकर ने गंगाजल की शुद्धता पर सवाल उठाने वालों को चुनौती दी है और वैज्ञानिक प्रमाणों के साथ गंगा की पवित्रता के बारे में संदेह को खारिज किया है.’
उत्तर प्रदेश सरकार ने कहा कि डॉ. सोनकर ने महाकुंभ नगर के संगम नोज और अरैल समेत पांच प्रमुख स्नान घाटों से पानी के नमूने एकत्र किए. इसके बाद इन नमूनों की प्रयोगशाला में सूक्ष्म जांच की गई. उन्हें यह देखकर आश्चर्य हुआ कि करोड़ों श्रद्धालुओं के नदी में स्नान करने के बावजूद, पानी में न तो बैक्टीरिया की वृद्धि हुई और न ही पानी के पीएच स्तर में कोई गिरावट आई.
सरकार के अनुसार, डॉ. सोनकर के शोध से पता चला है कि गंगा जल में 1,100 प्रकार के प्राकृतिक वायरस ‘बैक्टीरियोफेज’ होते हैं जो हानिकारक बैक्टीरिया को खत्म करते हैं. जल की गुणवत्ता पर विवाद उस समय शुरू हुआ, जब सीपीसीबी की एक रिपोर्ट में कहा गया कि 13 जनवरी को जब महाकुंभ शुरू हुआ तो संगम पर नदी के जल की जैविक ऑक्सीजन मांग (बीओडी) 3.94 मिलीग्राम प्रति लीटर थी.
सीपीसीबी के अनुसार मकर संक्रांति (14 जनवरी) को यह सुधरकर 2.28 मिलीग्राम प्रति लीटर हो गई और 15 जनवरी को और घटकर 1 मिलीग्राम प्रति लीटर हो गई. हालांकि, 24 जनवरी को यह बढ़कर 4.08 मिलीग्राम प्रति लीटर हो गई और मौनी अमावस्या (29 जनवरी) को यह 3.26 मिलीग्राम प्रति लीटर दर्ज की गई.
Hot Categories
Recent News
Daily Newsletter
Get all the top stories from Blogs to keep track.
RELATED POSTS
View all
देश खतरे में है, अराजकता हमारी अपनी उपज है : बांग्लादेश सेना प्रमुख ने दी चेतावनी
February 27, 2025 | by Deshvidesh News
99 रुपए टिकट और गेम चेंजर के शोर में बंपर ओपनिंग ले गई सोनू सूद की फतेह, पहले दिन कर ली इतनी कमाई
January 11, 2025 | by Deshvidesh News
ताजी-हरी देखकर खरीद रहे हैं सब्जी, इन पर हरा जहर किया जा रहा है स्प्रे, FSSAI के बताए तरीके से करें पहचान
February 21, 2025 | by Deshvidesh News