महाकुंभ: बैरिकेडिंग तोड़ भागी भीड़, मची भगदड़, कमिश्नर ने पहले ही दे दी हादसे की चेतावनी, देखें Video
January 29, 2025 | by Deshvidesh News

प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ में मौनी अमावस्या के अमृत स्नान के दौरान बुरी तरह से भगदड़ (Mahakumbh Stampede) मच गई. इसकी वजह भारी भीड़ का संगम घाट की ओर पहुंचना था. जिसकी वजह से संगम घाट पर दबाव बढ़ने लगा. बेकाबू भीड़ को देखते हुए हादसे का अंदेशा कमिश्नर विजय विश्वास पंत को शायद पहले ही हो गया था, इसीलिए वह लगातार अनाउंसमेंट कर श्रद्धालुओं से घाटों पर न सोने और जल्द स्नान करके वापस जाने की अपील कर रहे थे.
ये भी पढ़ें- प्रयागराज में हालात सामान्य, पल-पल का अपडेट ले रहे PM मोदी, सुबह से योगी को किया 4 बार फोन
“सोये नहीं, उठें और स्नान करें, भगदड़ मच सकती है”
घाट पर मौजूद कमिश्नर विजय विश्वास पंत का अनाउंसमेंट करते एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वह श्रद्धालुओं से कहते नजर आ रहे हैं कि यहां सोते रहने से कोई फायदा नहीं है. क्यों कि जो सोबत है, वो खोबत है.. इसीलिए उठो और स्नान करो, सुरक्षित रहो. वह कह रहे हैं कि और भी लोग आएंगे तो भगदड़ मचने की संभावना है.जो लोग पहले आ गए हैं उनको पहले स्नान करके चले जाना चाहिए. वह लगातार अपील कर रहे हैं कि जो पहले आ गए हैं वह सोये नहीं बल्कि उठें और जल्दी स्नान करें.
“जो सोवत है सो खोवत है..”
महाकुंभ में भगदड़ से पहले कमिश्नर विजय विश्वास पंत का वीडियो वायरल#Mahakumbh | #MahakumbhStampede pic.twitter.com/pBdwDi22aM
— NDTV India (@ndtvindia) January 29, 2025
बैरिकेडिंग फलांगे, भागी भीड़, मची भगदड़
वहीं एक और वीडियो सामने आया है, जो भगदड़ से थोड़ी देर पहले का है. इस वीडियो में स्नान के लिए पहुंचने वाले लोग बैरिकेड फलांगकर भागते दिखाई दे रहे हैं. मेला क्षेत्र के इस वीडियो में बेकाबू भीड़ आगे भागती हुई दिखाई दे रही है. दरअसल सही व्यवस्था के लिए सड़क किनारे बैरिकेड बनाए गए थे, ताकि लोग सीधा सड़क पर चल सकें.
बैरिकेडिंग तोड़कर भागने लगे श्रद्धालु, महाकुंभ भगदड़ से पहले का VIDEO#MahakumbhStampede | #MahaKumbh2025 pic.twitter.com/zz3lsbg2wJ
— NDTV India (@ndtvindia) January 29, 2025
लेकिन आगे बढ़ने की होड़ में भीड़ ने बैरिकेड फलांगी और दौड़कर आगे भागने लगे. कुछ इसी तरह का वाक्या संगम के पास बुधवार तड़के हो गया, जब भीड़ आगे बढ़ने के चक्कर में भागने लगी और फिर भगदड़ मची और बड़ा हादसा हो गया.
Hot Categories
Recent News
Daily Newsletter
Get all the top stories from Blogs to keep track.
RELATED POSTS
View all
प्रयागराज महाकुंभ में श्रद्धालुओं का सैलाब, ट्रैफिक से लेकर महास्नान तक,जानिए टॉप 10 अपडेट
February 10, 2025 | by Deshvidesh News
रात भर पानी में भिगोकर रख दें 2 इलायची और सुबह खाली पेट कर लें, इन लोगों के लिए चमत्कार से कम नहीं
January 23, 2025 | by Deshvidesh News
जीत अदाणी और दिवा शाह की शादी की Inside Pictures देखिए यहां
February 7, 2025 | by Deshvidesh News