Desh Videsh News – Breaking News, Politics, Business & Sports Updates

ट्रंप-जेलेंस्‍की की बहस के दौरान देखिए कैसे यूक्रेन की राजदूत ने पकड़ लिया सिर 

March 1, 2025 | by Deshvidesh News

ट्रंप-जेलेंस्‍की की बहस के दौरान देखिए कैसे यूक्रेन की राजदूत ने पकड़ लिया सिर

अमेरिका और यूक्रेन के राष्‍ट्रपतियों के बीच शुक्रवार को बातचीत के दौरान बेहद तीखी बहस देखने को मिली. बातचीत से पहले सब कुछ सामान्‍य था. अमेरिका के राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप अपने ऑफिस के बाहर निकले और उन्‍होंने यूक्रेन के राष्‍ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की का स्‍वागत भी किया. हालांकि बातचीत शुरू होने के बाद सब कुछ बदल गया, दोनों के बीच मतभेद दिखे और जमकर बहस हुई. इस बहस के दौरान अमेरिका में यूक्रेन की राजदूत की एक तस्‍वीर सामने आई है, जो बता देती है कि यह बहस यूक्रेन के लिए कितना बड़ा झटका है. 

अमेरिका और यूक्रेन के राष्‍ट्रपतियों के बीच जिस तरह से बहस हुई है, इतने शीर्ष स्‍तर पर इस तरह शायद ही किसी ने कभी सुनी होगी. बहस दोनों राष्‍ट्रपतियों के बीच हो रही थी, लेकिन टेंशन वहां मौजूद राजनयिकों का बढ़ रहा था.

Latest and Breaking News on NDTV

बेहद परेशान नजर आईं मार्करोवा 

बहस के दौरान यूक्रेन की राजदूत ओसाना मार्करोवा अपने सिर पर हाथ लगाकर बेहद गंभीर मुद्रा में नजर आईं. जेलेंस्‍की और ट्रंप के बीच बहस के दौरान मार्करोवा का गमगीन चेहरा साफ बता रहा है कि रूस के साथ युद्ध में उलझे यूक्रेन ने क्‍या गंवा दिया है. मार्करोवा के एक हाथ में पैन है और उसी हाथ से उन्‍होंने अपना सिर पकड़ रखा है. 

रूस के साथ जारी मदद में अमेरिका ने यूक्रेन की जमकर मदद की है. हालांकि डोनाल्‍ड ट्रंप और जेलेंस्‍की के बीच पिछले कुछ वक्‍त से चल रही तनातनी और इस नई बहस से साफ है कि अब अमेरिका की ओर से यूक्रेन को मदद नहीं मिलेगी. ऐसे में यूक्रेन के लिए कुछ यूरोपीय देशों की मदद से युद्ध को जारी रखना और रूस को रोके रखना बेहद मुश्किल होगा. 

इस तरह की बातों को बेहद गंभीरता से समझने वाले राजनयिक यह जानते हैं और यही कारण है कि ओसाना मार्करोवा इस बहस से बेहद परेशान नजर आईं. 
 

 

RELATED POSTS

View all

view all
WhatsApp