महाकुंभ पहुंचे गौतम अदाणी, संगम में करेंगे पूजा-अर्चना
January 21, 2025 | by Deshvidesh News

अदाणी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अदाणी महाकुंभ में शामिल होने के लिए मंगलवार को उत्तर प्रदेश के प्रयागराज पहुंच गए हैं. तय कार्यक्रम के अनुसार गौतम अदाणी अपनी यात्रा के दौरान त्रिवेणी संगम में पूजा-अर्चना करेंगे. साथ ही बड़े हनुमान जी के दर्शन भी करेंगे. गौतम अदाणी अपनी यात्रा के दौरान इस्कॉन पंडाल में आयोजित भंडारा सेवा में भी शामिल होंगे. यह महाकुंभ में आने वाले लाखों श्रद्धालुओं को भोजन उपलब्ध कराने की अदाणी समूह की पहल है.
महाकुंभ : आध्यात्मिक यात्रा पर अदाणी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अदाणी#GautamAdani | #MahaKumbh2025 pic.twitter.com/BFpqSUzdjj
— NDTV India (@ndtvindia) January 21, 2025
अदाणी ग्रुप की ‘महाप्रसाद सेवा’
अदाणी समूह इस साल इस्कॉन और गीता प्रेस के साथ मिलकर महाकुंभ में आने वाले श्रद्धालुओं की सेवा में लगा हुआ है. इस्कॉन के साथ मिलकर अदाणी समूह प्रतिदिन एक लाख श्रद्धालुओं को महाप्रसाद का वितरण कर रहा है. इसी क्रम में उद्योगपति गौतम अदाणी सेक्टर नंबर-18 के इस्कॉन वीआईपी टेंट पर पहुंचेंगे. गौतम अदाणी के आने के पहले से ही इस्कॉन के योगेंद्र प्रभु के द्वारा महामंत्र कीर्तन का आयोजन किया जा रहा है.
परिसर में ‘अदाणी महाप्रसाद’ का आयोजन किया जा रहा है, जहां हजारों भक्तों की भीड़ लगी हुई है. महाप्रसाद ग्रहण करने वाले श्रद्धालुओं ने आईएएनएस को बताया कि गौतम अदाणी बहुत पुण्य का काम कर रहे हैं. उनके जैसे जितने भी बड़े-बड़े उद्योगपति हैं, उन्हें भी सनातन धर्म के लिए आगे आकर लोगों की सेवा करनी चाहिए. गौतम अदाणी जरूरतमंदों को भोजन दे रहे हैं और असहाय दिव्यांगों को इलेक्ट्रिक व्हीकल दे रहे हैं. यह एक सराहनीय काम है, भगवान उनकी तरक्की करें.
महाकुंभ आने वाले यूपी के जौनपुर के रहने वाले अंकित मोदनवाल ने कहा, “गौतम अदाणी की तरफ से महाप्रसाद की बहुत अच्छी व्यवस्था की गई है. सभी भक्त और श्रद्धालुओं के लिए निशुल्क व्यवस्था है, किसी भी तरह का चार्ज नहीं लिया जा रहा है. खाने की गुणवत्ता बहुत अच्छी है, गौतम अदाणी आज महाकुंभ आ रहे हैं. उनकी तरह और भी उद्योगपतियों को यहां पर आना चाहिए और सभी को सनातन धर्म के प्रति और जागरूक होने की आवश्यकता है,”
(IANS इनपुट के साथ)
RELATED POSTS
View all