Desh Videsh News – Breaking News, Politics, Business & Sports Updates

हीरो के बिना रिलीज हुई थी ये फिल्म, हीरोइन ने ले ली थी सारी लाइमलाइट, 8 करोड़ की फिल्म ने कमाए 100 करोड़ 

February 11, 2025 | by Deshvidesh News

हीरो के बिना रिलीज हुई थी ये फिल्म, हीरोइन ने ले ली थी सारी लाइमलाइट, 8 करोड़ की फिल्म ने कमाए 100 करोड़

बॉलीवुड में कई ऐसी एक्ट्रेसेस हैं जो अकेले ही अपनी फिल्म को हिट बना सकती हैं. उन्हें अपनी फिल्म के लिए किसी हीरो की जरुरत नहीं होती है. वो अकेले ही फिल्म को हिट बनाने के लिए काफी हैं. विद्या बालन की फिल्म कहानी आई थी जो सुपरहिट साबित हुई थी. इस फिल्म में विद्या ने ही सारी लाइमलाइट लूट ली थी. इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ से ज्यादा की कमाई की थी. आज भी कहानी को विद्या की हिट फिल्मों की लिस्ट में काउंट किया जाता है.

100 करोड़ का आंकड़ा किया था पार

विद्या बालन की कहानी को सुजॉय घोष ने डायरेक्ट किया था. इस फिल्म में एक प्रेग्नेंट महिला की कहानी दिखाई गई थी जो अपने लापता पति को ढूंढने के लिए धरती-आसमान एक कर देती है. उस महिला की कहानी ने लोगों को इमोशनल कर दिया था. कहानी लोगों का दिल छू गई थी और विद्या बालन की एक्टिंग की आज भी तारीफ होती है. ये फिल्म सिर्फ 8 करोड़ के बजट में बनकर तैयार हुई थी और इसने बॉक्स ऑफिस पर वर्ल्डवाइड 104 करोड़ का कलेक्शन किया था.

दो साल बाद बना था सीक्वल

कहानी ने लोगों का दिल इतना छू लिया था कि दो साल बाद इस फिल्म का सीक्वल आया था. कहानी 2 में भी विद्या बालन भी लीड रोल में नजर आईं थीं. इस फिल्म में उनके साथ अर्जुन रामपाल पुलिस ऑफिसर के रोल में नजर आए थे. इस फिल्म ने भी बॉक्स ऑफिस पर अच्छा कलेक्शन किया था.

विद्या बालन की कहानी अगर आपने अभी तक नहीं देखी है तो इस फिल्म को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर भी देख सकते हैं. ये फिल्म प्राइम वीडियो पर मौजूद है. सिनेमाघरों के बाद जब लोगों ने इसे ओटीटी पर देखा था तो उन्हें वहां भी ये फिल्म बहुत पसंद आई थी. कहानी विद्या बालन के करियर की बेस्ट फिल्मों में से एक है.

 

RELATED POSTS

View all

view all
WhatsApp