महमूद साहब और शोभा खोटे एक-दूसरे को इस नाम से थे बुलाते, एक्टर ने झगड़े को लेकर कही ये बात
February 1, 2025 | by Deshvidesh News

महमूद साहब अपनी शानदार एक्टिंग के लिए जाने जाते थे. वो उस जमाने में अपनी कॉमेडी से लोगों को खूब हंसाते थे. उनकी एक्टिंग के लोग दीवाने थे. जिस फिल्म में महमूद होते थे वो लोगों को हंसाने में कामयाब तो होती ही थी साथ ही बॉक्स ऑफिस पर हिट भी साबित होती थी. महमूद साहब ने एक बार शोभा खोटे के साथ काम करने का अनुभव शेयर किया था. साथ ही बताया था कि वो उन्हें किस नाम से बुलाते थे. उन्होंने फिल्म की शूटिंग को लेकर मजेदार किस्सा शेयर किया था.
शोभा को इस नाम से बुलाते थे महमूद साहब
महमूद साहब ने एक बार शेखर सुमन को दिए इंटरव्यू में शोभा के बारे में बताया था. जब शेखर ने उनसे पूछा था कि उस समय में कॉमेडी एक्टर्स में आपस में लड़ाई होती थी तो उन्होंने कहा था- नहीं ऐसा कभी नहीं होता था. मैं और शोभा खोटे जब भी काम करते थे. मैं उसका नाम लूंगा तो गुस्सा करेगी. वो मुझे भाई कहती थी और मुझे भी भाई कहने के लिए बोलती थी. जब मैं भाई के साथ काम करता था तो ऐसा हम लोगों का टाइमिंग था. सीन खत्म होता था तो कहते थे अच्छा नमस्ते और बाहर आकर कहते थे अबे हट.
वीडियो पर फैंस ने किए कमेंट
महमूद के इस वीडियो पर लोग ढेर सारे कमेंट कर रहे हैं. एक ने लिखा- किंग ऑफ कॉमेडी भाई जान. वहीं दूसरे ने लिखा-भारतीय सिनेमा के सबसे बड़े दिग्गजों में से एक और गॉड फादर. एक ने लिखा- लीजेंडरी कॉमेडियन फॉरएवर. इस वीडियो पर फैंस हंसने वाली इमोजी पोस्ट कर रहे हैं. बता दें महमूद और शोभा दोनों ही इस दुनिया को अलविदा कहकर जा चुके हैं. दोनों ने साथ में कई फिल्मों में काम किया है. जिसमें साधु और शैतान. छोटी बहन, धोती, लोटा और चौपाटी शामिल हैं.
Hot Categories
Recent News
Daily Newsletter
Get all the top stories from Blogs to keep track.
RELATED POSTS
View all
प्याज से बनाकर लगा लिए ये 4 हेयर मास्क तो तेजी से बढ़ने लगेंगे बाल, लंबाई देखकर रह जाएंगे दंग
January 27, 2025 | by Deshvidesh News
दिल्ली में जाट वोट का क्या है गणित, केजरीवाल ने क्यों खेला ओबीसी लिस्ट वाला कार्ड; 5 पॉइन्ट में समझिए
January 9, 2025 | by Deshvidesh News
मैं कन्यादान नहीं करूंगा… बेटी की शादी पर पिता के दिल से निकली आवाज़, सुनने वाले हर शख्स की आंखों से निकल पड़े आंसू
January 30, 2025 | by Deshvidesh News